Kane Williamson News: केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा, इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कप्तान
Kane Williamson News: केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा, इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कप्तान
केन विलियमसन (Kane Williamson News) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL)का पहला संस्करण जीता. न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने विलियमसन की जगह नए कप्तान का ऐलान किया है. अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साऊदी (Tim Southee) को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है.
साऊदी के अलावा टॉम लैथम उपकप्तान चुने गए हैं. साऊदी न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान बने हैं. साऊदी ने कीवी टीम के लिए अब तक 346 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. टेस्ट से पहले वह 22 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कर चुके हैं. साऊदी की कप्तानी में कीवी टीम अब इस महीने पाकिस्तान का दौरा करेगी.
विलियमसन ने 2016 में ब्रैंडन मैकुलम के इस्तीफे के बाद न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा, ” यह फैसले लेने का सही समय है. मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी की, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात रही. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊंचे स्तर का है और इसकी कप्तानी के रूप में मैंने इसकी चुनौतियों का आनंद लिया. कप्तान के रूप में आपका वर्कलोड बढ़ जाता है. करियर के इस मोड़ पर मुझे लगा कि यही सही समय है कि मैं टेस्ट कप्तानी छोड़ दूं.”
बतौर टेस्ट कप्तान केन विलियमसन का प्रदर्शन
विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम ने 40 टेस्ट मैच खेले. इसमें से टीम को 22 बार जीत मिली और 8 मुकाबला ड्रॉ रहा जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने बतौर कप्तान 57 की औसत से टेस्ट में रन बनाए, जोकि बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने विलियमसन की कप्तानी में जो 22 टेस्ट मैच जीते हैं, उसमें विलियमसन ने 79 की औसत से रन बनाए हैं और 8 शतक जमाए हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 11 शतक लगाए हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है.
बतौर टी20 कप्तान टिम साऊदी का प्रदर्शन
साऊदी ने कप्तान के रूप में 22 T20I मैचों में से 13 जीते हैं नौ हारे (तीन सुपर ओवर) हैं. साऊदी हैरी केव (पाकिस्तान और भारत का दौरा 1955) के बाद दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. डायोन नैश 1998-99 में तीन टेस्ट में स्टीफन फ्लेमिंग के लिए खड़े हुए थे.
source – india.com
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here