jiopc converts tv into computer for free it is a cheap and budget option use jiofiber set top box- Jio ने दिया एक और बड़ा गिफ्ट, अब TV ही बन जाएगा कंप्यूटर, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा
रिलायंस जियो ने भारत में एक नई वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस JioPC लॉन्च कर दी है. इस खास सर्विस की मदद से यूज़र्स अपने टीवी को कंप्यूटर में बदल सकते हैं. खास बात ये है कि इसके लिए उन्हें किसी महंगे सिस्टम की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये सर्विस और क्या हैं इसके फायदे…
JioPC एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है, जिसे जियो के Set-Top Box के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका मतलब ये है कि अगर आपके पास Jio का सेट-टॉप बॉक्स है, जो कि JioFiber के साथ या अलग से 5,499 रुपये में मिल जाता है, तो आप अपने TV को एक कंप्यूटर की तरह भी चला सकते हैं.
फिलहाल, JioPC कैमरा और प्रिंटर जैसे एक्सटर्नल डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता है और ये सर्विस अभी सिर्फ Jio के सेट-टॉप बॉक्स पर ही उपलब्ध है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इससे उन स्टूडेंट्स को बहुत फायदा होगा जिन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करनी होती है. या फिर ऐसे लोग भी इसका फायदा उठाएंगे, जिन्हें घर पर बेसिक कंप्यूटर पर काम जैसे डॉक्युमेंट बनाना, ब्राउज़िंग या ईमेल करन होता है. जो लोग नया कंप्यूटर नहीं खरीद सकते, उनके लिए एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन साबित हो सकता है.
क्रैश होने की टेंशन नहीं…
JioPC पूरी तरह से क्लाउड पर बेस्ड है, इसलिए इसमें किसी हार्डवेयर खराबी, सॉफ्टवेयर अपडेट या डेटा खोने की टेंशन नहीं होगी. यानी आपको हार्ड डिस्क खराब होने, सिस्टम क्रैश होने या फाइल डिलीट हो जाने जैसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
स्टेप 1: JioPC ऐप खोलें
सबसे पहले अपने Jio सेट टॉप बॉक्स से कनेक्टेड टीवी को ऑन करें. फिर Apps सेक्शन में जाएं और JioPC आइकन पर क्लिक करें.
स्टेप 2: कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करें
अपने कीबोर्ड और माउस को सेट टॉप बॉक्स के USB पोर्ट में लगाएं या फिर ब्लूटूथ से कनेक्ट करें.
स्टेप 3: अपना अकाउंट सेट करें
आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डिटेल्स पहले से भरे हुए मिलेंगे. Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब Launch Now पर क्लिक करें और इस्तेमाल करना शुरू करें.
नोट- बता दें कि अभी के लिए ये सर्विस फ्री ट्रायल मोड में है, और इसे यूज़ करने के लिए वेटलिस्ट में नाम रजिस्टर करना होगा.