jio prepaid plan rs 399 jio unlimited calls 2 5 gb data plan | Jio Prepaid Plan: ज‍ियो का धमाल,Rs 400 से कम दाम में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, 2.5GB डेटा और बहुत कुछ | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Jio Prepaid Plan: Jio के इस प्रीपेड प्‍लान की कीमत 399 रुपये है. यूजर्स को इसमें अनल‍िम‍िटेड वॉइस कॉल के साथ डेटा और JioTV, JioCinema, और JioCloud का एक्‍सेस म‍िलता है.

Jio का धमाल,Rs 400 से कम दाम में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, 2.5GB डेटा और बहुत कुछ

jio के इस प्रीपेड प्‍लान की कीमत 400 से कम है.

हाइलाइट्स

  • जियो का 399 रुपये का प्रीपेड प्लान
  • रोजाना 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
  • JioTV, JioCinema, और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन

Jio Prepaid Plan: अगर आप क‍िसी ऐसे र‍िचार्ज प्‍लान की तलाश कर रहे हैं, ज‍िसमें आपको अनलि‍म‍िटेड वॉइस कॉल‍िंंग और एसएमएस के साथ डेटा भी म‍िले तो ज‍ियो का ये प्रीपेड प्‍लान आपके ल‍िए ब‍िल्‍कुल परफेक्‍ट है. Jio के इस प्‍लान में आपको वो सब म‍िलेगा, जो आपको चाह‍िए. इस प्‍लान में अनल‍िम‍िटेड वॉइस कॉल‍िंग, डेटा और SMS म‍िल रहा है. यानी एक पैक में सब कुछ. आइये आपको इस ऑफर के बारे में बताते हैं.

ज‍ियो के इस प्रीपेड प्‍लान की कीमत 399 रुपये है, ज‍िसमें हर द‍िन यूजर को 2.5 GB का 4G डेटा म‍िल रहा है. यानी इस प्‍लान में वैल‍िड‍िटी तक आपको टोटल 70जीबी डेटा म‍िल रहा है. इसके अलावा, जो यूजर्स एल‍िज‍िबल हैं, उन्‍हें अनल‍िमि‍टेड ट्रू 5G का लाभ भी म‍िल सकता है. ये प्‍लान उन लोगों के ल‍िए बहुत ही फायदेमंद है, जो घूमते-फिरते हैं और बिजली की तेज गति से स्ट्रीमिंग, ब्राउजि‍ंग या गेम खेलना चाहते हैं. फेयर यूज पॉलिसी (FUP) के तहत, डेटा की अपनी डेली ल‍िम‍िट खत्‍म होने के बाद भी आप 64kbps की कम गति पर ब‍िना रुके कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं.

अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंंग की सुव‍िधा : 
इस प्‍लान में यूजर को रोजाना 2.5 जीबी का डेटा म‍िलने के अलावा अनल‍िम‍िटेड वॉइस कॉल‍िंग (Unlimited Voice Calling Plan) म‍िल रहा है. 399 रुपये के प्रीपेड प्‍लान (jio 399 prepaid plan details) में आपको 28 द‍िनों के ल‍िए अनल‍िम‍िटेड वॉइस कॉल‍िंंगम‍िल रही है. यानी आप अपने दोस्‍तों और पर‍िवार से 28 द‍िनों तक ब‍िना रुकावट कॉल पर बात कर सकते हैं.  इसके अलावा इस प्रीपेड र‍िचार्ज में यूजर्स को हर द‍िन 100 फ्री sms भी म‍िल रहा है.

सब्‍सक्र‍िप्‍शन का लाभ
इस प्‍लान के साथ यूजर को JioTV, JioCinema (इसमें प्रीम‍ियम सेवा शाम‍िल नहीं होगी)  और JioCloud का सब्‍सक्र‍िप्‍शन फ्री म‍िल रहा है. प्‍लान के बारे में आप MyJioApp पर जाकर ड‍िटेल चेक कर सकते हैं.

hometech

Jio का धमाल,Rs 400 से कम दाम में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, 2.5GB डेटा और बहुत कुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *