Jharkhand Crime: नौ साल पहले की थी लव मैरिज, अनबन हुई तो पत्नी को बेरहमी से मार डाला, पति अरेस्ट

Jharkhand Crime: जमशेदपुर-गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती गुरुद्वारा के पास की रहने वाली मनीषा कौर (28 वर्ष) की हत्या उसके ही पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर ने चाकू से गला रेतकर कर दी. हत्या करने के बाद वह बिना किसी को कोई जानकारी दिए घर से निकल गया. गोलमुरी पुलिस ने मनीषा के पति सागर को डोबो के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. घटना शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे की है. सागर ठेकेदारी में काम करता है.

दरवाजा खटखटाने पर मिली जानकारी

सागर की बड़ी मां मंजीत कौर ने बताया कि सागर सुबह ड्यूटी के लिए जाता है. पति को ड्यूटी भेजने के बाद मनीषा अपने कमरे में थोड़ी देर आराम करती थी. शनिवार को जब सप्लाई वाटर आने पर जब मनीषा नहीं दिखी, तो उसकी सास उसे उठाने सुबह सात बजे गयी. कमरे का दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, लेकिन दरवाजा खुला था. जब वह कमरे में गयीं, तो हैरान हो गयी, देखा मनीषा बेड पर पड़ी हुई है और उसका गला कटा हुआ है. उससे काफी खून बह रहा है. उसके बाद उसने घटना की जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी. यह बात पूरे इलाके में फैल गयी. इसके बाद आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे गये. सूचना मिलने के बाद गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने कमरे को सील कर फॉरेंसिक जांच टीम को फोन कर बुलाया. जांच टीम ने मौके से कई नमूनों को लिया.

देर रात किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा

छानबीन के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि शुक्रवार की देर रात सागर और मनीषा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद सागर घर में रखे चाकू लेकर आया और गला रेत कर मनीषा की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह बिना किसी को कुछ बताये घर से निकल गया. इस दौरान वह अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया था. पुलिस ने सागर के मोबाइल को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अक्सर विवाद हो रहा था.

नौ साल पूर्व मनीषा और सागर ने किया था प्रेम विवाह

मनीषा और सागर ने 13 जुलाई 2016 को प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह करने की वजह से मनीषा के मायकेवालों ने उससे रिश्ते तोड़ लिये थे. मनीषा का एक बेटा और एक बेटी है. बेटा राजेंद्र विद्यालय और बेटी मोती लाल नेहरु पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती है.

ये भी पढ़ें: Bokaro Crime: जुआ अड्डे पर गोली मारकर युवक की हत्या, सोने की चेन और अंगूठी के साथ लाखों रुपए लेकर फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *