Jasprit Bumrah: बुमराह ने वापसी तो की लेकिन हैं निराश, हेड कोच जयवर्धने ने बताई वजह, गेंदबाजी में देरी से बुलाने पर दी सफाई
Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने जिसका सबसे ज्यादा इंतजार किया वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को मैदान पर उतरे. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी काफी किफायती रखी, लेकिन कोई सफलता नहीं हासिल कर सके. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन दिए, लेकिन कोई सफलता नहीं हासिल कर सके. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से मैदान से बाहर थे. मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण तीन महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी पर सहज नजर आ रहे हैं और उनके शामिल होने से टीम के आक्रमण को मजबूती मिली है.
बुमराह ने पीठ की चोट के कारण इस साल जनवरी से कोई मैच नहीं खेला था. उन्होंने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. भारतीय टीम के उनके साथी विराट कोहली ने मिडविकेट पर छक्का जड़कर उनका स्वागत किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. मुंबई की टीम यह मैच 12 रन से हार गई थी. जयवर्धने ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मैच के बाद उनसे बात की और वह अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. वह निराश भी हैं, क्योंकि वह वापसी पर टीम को जीत दिलाना चाहते थे. उनकी गति अच्छी है और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.’’
देर से गेंदबाजी के लिए बुलाने के फैसले का किया बचाव
जयवर्धने ने बुमराह को देर से गेंदबाजी के लिए बुलाने के फैसले का भी बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘‘उनके आने से हमारे पास अधिक विकल्प हो गए हैं. हमारे पास दो स्विंग गेंदबाज हैं और हमें सबसे पहले उन्हें वह मौका देना होगा. बुमराह तीन महीने बाद वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का माहौल देना चाहते थे.’’ जयवर्धने ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और चीजों को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया. वह जितने अधिक मैच खेलेंगे उतना ही उनका प्रदर्शन बेहतर होता जाएगा. उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी मैच टेस्ट क्रिकेट के रूप में खेला था और अब वह टी20 खेल रहे हैं. इसलिए हमें इसे समझने की जरूरत है, लेकिन उनका कौशल शानदार था.’’
जयवर्धने बुमराह की प्रगति के साथ-साथ फिटनेस और फॉर्म के मामले में मौजूदा स्थिति को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा, ‘‘कल (रविवार) उनका पहला दिन था जहां उन्होंने बल्लेबाजों को गेंदबाजी की. बुमराह की गेंदबाजी कुछ ऐसी चीज है जिसकी हमारे पास पिछले कुछ मैचों में कमी थी. हमें उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’’
तीन महीने बाद मैदान पर लौटे
बुमराह ने शनिवार को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद मुंबई इंडियंस टीम से दोबारा जुड़ाव किया था. रविवार को उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग की और तीन महीने बाद पहली बार बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की. जयवर्धने ने बताया कि बुमराह को धीरे-धीरे टूर्नामेंट में शामिल किया जा रहा है. “वो टेस्ट क्रिकेट से सीधे टी20 फॉर्मेट में आए हैं, इसलिए समय देना जरूरी है. लेकिन उनकी वापसी सकारात्मक रही. उन्होंने सभी चरणों में गेंदबाजी की और नियंत्रण बनाए रखा. चार ओवर में 29 रन दिए और सिर्फ दो छक्के पड़े,” उन्होंने कहा. बुमराह की वापसी से टीम में आत्मविश्वास भी लौटा है. जयवर्धने ने कहा, “वो हमारे लिए एक बड़ा विकल्प हैं. कल ही उन्होंने बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की थी और आज गेम में शानदार नियंत्रण दिखाया.”
कीवी कोच का चौंकाने वाला फैसला, पाकिस्तान को हराने के बाद अचानक दिया इस्तीफा
ट्राई नेशन सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान हरमनप्रीत की वापसी, इन तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका
राजनीति में नई पारी का आगाज, भाजपा में शामिल होंगे भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव