Jamtara News: अवैध झोपड़ियों पर चला चिरेका प्रशासन का बुलडोजर

प्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेल नगरी में चिरेका प्रशासन ने आमलादही बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से बनाये गये झोपड़ियों पर सख्त कदम उठाते हुए उन्हें बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान बाजार और उसके आसपास की लगभग 145 झोपड़ियों को हटाया गया. इनमें से अधिकतर फुटपाथी दुकानें थीं. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान तैनात थे, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो. चिरेका प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए संबंधित लोगों को पहले ही सूचित किया गया था. इसके लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया गया था. मार्च से लेकर जून 2024 तक प्रशासन ने इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया था. इसके बाद संपदा विभाग ने 16 और 17 जुलाई 2024 को सरकारी भूमि अतिक्रमण अधिनियम, 1971 के तहत मामला दर्ज करते हुए नोटिस जारी की थी. नोटिस में अतिक्रमणकारियों को 26 अगस्त 2024 तक स्थान खाली करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, समय सीमा बीतने के बाद भी किसी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. प्रशासन ने 28 नवंबर तक सभी निर्माण हटाने की अंतिम चेतावनी देते हुए माइकिंग के जरिए सूचना दी थी. चेतावनी की अवधि समाप्त होने के बाद, चिरेका के इंजीनियरिंग विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन अवैध ढांचों को हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Jamtara News: अवैध झोपड़ियों पर चला चिरेका प्रशासन का बुलडोजर appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *