Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फिल्म के दूसरे खलनायक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जश्न जारी…

Jaat इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा है. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. वहीं, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह खलनायक का किरदार निभा रहे हैं. जबकि, रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में हैं. अब इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन पुरे हो चुके हैं. 9.5 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अबतक 76.40 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, वर्ल्डवाइड भी यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में एक्टर विनीत कुमार सिंह ने इसकी खुशी जाहिर करते हुए फिल्म से एक पोस्टर शेयर किया है और एक नोट लिखा है.

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई जाट

View this post on Instagram

A post shared by Viineet Kumar Siingh (@vineet_ksofficial)

विनीत कुमार सिंह ने जाट का पोस्टर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा, ‘जाट देखी? मास कमर्शियल सिनेमा का जश्न जारी है. सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के लिए ये एक ट्रीट बनी हुई है.’ एक्टर ने फिर आगे लिखा, ‘जाट ने दुनियाभर में 102.13 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है.’ अब उनकी इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

जाट वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इंडसट्री ट्रैकर सैक्निल्क के मुताबिक, ‘जाट’ फिल्म सनी देओल की तीसरी वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इससे पहले उनकी ब्लॉकबस्टर गदर 2 (686 करोड़) और गदर(132.6 करोड़ रुपये) हैं. जाट से पहले तीसरी जगह पर सनी पाजी की ‘यमला पगला दीवाना’ थी, जिसने 88.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब यह चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं, पांचवें नंबर पर बॉर्डर (64.98 करोड़) और छठे पर यमला पगला दीवाना 2 है, जिसने 48.4 करोड़ रुपये कमाए थे.

यह भी पढ़े: Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: मंडे टेस्ट में किसने मारी बाजी और किसका हुआ बंटाधार? देखें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

The post Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फिल्म के दूसरे खलनायक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जश्न जारी… appeared first on Prabhat Khabar.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *