ITI पास छात्र ने बनाया गजब का जुगाड़, ₹50 में बनाई अनोखी डिवाइस, पानी और बिजली दोनों की होगी बचत!

Last Updated:

अविचल श्रीवास्तव ने बहराइच में सिर्फ ₹50 खर्च कर एक डिवाइस बनाई है जो पानी की टंकी भरते ही अलर्ट देती है. इससे पानी और बिजली की बचत होती है. अविचल ITI छात्र हैं और इलेक्ट्रिक शॉप चलाते हैं.

X

अनोखी

अनोखी डिवाइस

हाइलाइट्स

  • अविचल श्रीवास्तव ने 50 रुपये में डिवाइस बनाई.
  • डिवाइस पानी की टंकी भरते ही अलर्ट देती है.
  • इससे पानी और बिजली दोनों की बचत होती है.

बहराइच: जिले के डिगिहा तिराहे के पास रहने वाले अविचल श्रीवास्तव ने एक ऐसा काम कर दिखाया है, जिसकी लोग केवल कल्पना ही कर पाते हैं. उन्होंने सिर्फ ₹50 खर्च करके एक खास डिवाइस बनाई है, जो पानी की टंकी भरते ही अलर्ट दे देती है. इससे न केवल पानी की बचत होती है, बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है.

कैसे आया डिवाइस बनाने का आइडिया?
अविचल बहराइच के मोहल्ला जोशियापुर के रहने वाले हैं और ITI के छात्र होने के साथ-साथ एक छोटी सी इलेक्ट्रिक शॉप भी चलाते हैं. वह अपने खाली समय में कुछ नया बनाने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि अक्सर लोग टंकी भर जाने के बाद भी मोटर बंद करना भूल जाते हैं, जिससे पानी और बिजली दोनों की बर्बादी होती है. इसी समस्या को देखकर उनके दिमाग में ये डिवाइस बनाने का आइडिया आया.

कैसे काम करती है यह डिवाइस?
जैसे ही पानी की टंकी भर जाती है, यह डिवाइस साउंड अलर्ट देती है. इससे यूजर तुरंत मोटर बंद कर देता है. इस तरीके से बिना किसी ऑटोमैटिक सिस्टम के टंकी ओवरफ्लो होने से बच जाती है और बिजली की भी बचत होती है.

सिर्फ ₹50 में तैयार हुई डिवाइस!
अविचल ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में उन्हें 2 से 3 दिन लगे और कुल खर्च सिर्फ ₹50 आया. इसमें उन्होंने एक छोटा ट्रांजिस्टर, एक LED लाइट, थोड़ा वायर और एक खराब मोबाइल की बैटरी का इस्तेमाल किया. उन्होंने यह भी बताया कि बाज़ार में इस तरह की डिवाइसेज़ महंगी मिलती हैं और कई बार सही से काम भी नहीं करतीं. इसलिए उन्होंने खुद ही इसे तैयार किया और यह बिलकुल सटीक और सस्ता विकल्प बनकर सामने आया.

आविष्कारों का है शौक
अविचल का सपना है कि वह इनोवेशन के जरिए समाज की मदद करें. उन्होंने बताया कि वे पहले भी कई छोटे-छोटे उपयोगी डिवाइस बना चुके हैं और आगे भी इस दिशा में काम जारी रहेगा.

hometech

₹50 में बनाई अनोखी डिवाइस, पानी और बिजली दोनों की होगी बचत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *