IT कंपनी दे रही है हर शेयर 20 रुपये का Dividend, रिकॉर्ड डेट इसी महीने
IT कंपनी दे रही है हर शेयर 20 रुपये का Dividend, रिकॉर्ड डेट इसी महीने
Dividend Stock: स्टॉक मार्केट में इस समय एक के बाद एक कंपनियों की तरफ से तिमाही नतीजे जारी किए जा रहे हैं। कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो तिमाही नतीजे के साथ-साथ डिविडेंड, बोनस आदि का भी ऐलान रही हैं। आईटी कंपनी LTIMindtree Ltd उन्हीं में से एक है। कंपनी ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। इसी के साथ इस आईटी कंपनी 20 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं –
कब है रिकॉर्ड डेट? (LTIMindtree Ltd Dividend Record Date)
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 1 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयरों पर 20 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 31 जनवरी 2023, दिन मंगलवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। क्योंकि कंपनी T+2 सेटेलमेंट कैटगरी में आती है इसलिए एक्स-डिविडेंड डेट 30 जनवरी 2023 रहेगा।
तिमाही नतीजे कैसे रहे?
बीते सप्ताह शुक्रवार को कंपनी को तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट गिरकर 1,000 रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,189 करोड़ रुपये का था। प्रॉफिट में गिरावट के इतर कंपनी का रेवन्यू 5 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, पिछले साल नवंबर में L&T ग्रुप ने ऑपरेशनल मर्जर का ऐलान किया था। यह मर्जर के बाद यह देश की 6वीं सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी बन गई।
शेयर बाजार में कंपनी की हालात कैसी है?
शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 0.69 प्रतिशत की उछाल के साथ 4,268 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर जाकर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान इस आईटी कंपनी के शेयरों में महज 0.03 प्रतिशत की तेजी ही देखने को मिली है। कंपनी का एनएसई में 52 वीक हाई 4,347 रुपये और 52 वीक लो 4,205.05 रुपये है। वहीं, इस कंपनी का मार्केट कैप 1.26 लाख करोड़ रुपये का है।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here