IRCTC से कैसे बुक कर सकते हैं पूरी ट्रेन या कोच, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप

How To Book Coach in Indian Train: भारत में ट्रेन टिकट कंफर्म कराना मुश्किल हो सकता है, खासकर जब आप बड़े ग्रुप के साथ यात्रा कर रहे हों. एक साथ सीटें बुक करना कठिन लग सकता है, लेकिन भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) इसकी सुव‍िधा देता है. पूरे ट्रेन या कोच को आप चार्टर कर सकते हैं. तो, यहां हम आपको बता रहे हैं क‍ि IRCTC के फुल टैरिफ रेट (FTR) सेवा के जर‍िए कैसे पूरी ट्रेन या कोई कोच बुक कर सकते हैं.

पूरी ट्रेन या कोच कैसे बुक करें (IRCTC FTR)

1. सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें. अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो पहले रजिस्टर करें.
2. लॉगिन करने के बाद ‘टूरिज्म’ सेक्शन में जाएं और ‘बुक ए कोच/ट्रेन’ ऑप्शन चुनें.
3. अब आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें यात्रा की तारीख, स्टेशन, और अन्य जानकारी देनी होगी.
4. फॉर्म भरने के बाद, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर ले जाया जाएगा. यहां आप अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट कर सकते हैं.
6. पेमेंट करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मेल मिलेगा जिसमें आपकी बुकिंग की जानकारी होगी.
7. यात्रा के दिन, आपको स्टेशन पर समय से पहुंचना होगा और अपनी बुकिंग की जानकारी दिखानी होगी.

FTR ऑप्‍शन को समझें

क्‍योंक‍ि IRCTC तीन तरह के चार्टर ऑप्‍शन देता है:
1. रेलवे कोच चार्टर – एक पूरा कोच बुक करें (18-100 सीटें)
2. ट्रेन चार्टर – पूरी ट्रेन बुक करें (18 से 24 कोच)
3. सैलून चार्टर – आरामदायक निजी सैलून जिसमें रहने की सुविधाएं होती हैं

6 महीने पहले खुलती है बुकिंग विंडो
बुकिंग 6 महीने पहले खुलती है और प्रस्थान से 30 दिन पहले बंद हो जाती है. मल्टी-कोच/ट्रेन के लिए न्यूनतम 18 कोच और अधिकतम 24 (जिसमें 2 SLR/जनरेटर कार शामिल होनी चाहिए) होते हैं.

सेक्‍योर‍िटी मनी जमा करनी होती है
प्रति कोच ₹50,000 रज‍िस्‍ट्रेशन राशि और सेक्‍योर‍िटी जमा (RMSD) के रूप में जमा करना होता है. अधिकतम 24 कोच की ट्रेन बुक की जा सकती है.

बुकिंग कॉन्‍ट्रैक्‍ट सबमिट करना होगा
ऑनलाइन IRCTC FTR पोर्टल (https://www.ftr.irctc.co.in) के जर‍िए:
अपना अकाउंट रज‍िस्‍टर करें – OTP वेर‍िफाई करें – सेवा चुनें (कोच, ट्रेन, या सैलून)
यात्रा विवरण दें : प्रस्थान/गंतव्य, तारीख, ट्रेन, कोच की संख्या/प्रकार
यात्री सूची अपलोड करें और जमा राशि का भुगतान करें

ऑफलाइन स्टेशन ऑफ‍िस के जर‍िए भी कर सकते हैं बुक‍िंंग
उस स्टेशन पर मुख्य आरक्षण अधिकारी या स्टेशन प्रबंधक से संपर्क करें, जहां से ट्रेन प्रस्थान करती है या 10 मिनट का ठहराव होता है.

फॉर्म भरें, सभी यात्रियों के यात्रा और पहचान विवरण प्रदान दें और जमा राशि + किराया का भुगतान करें. शादियों, कॉर्पोरेट यात्राओं, तीर्थयात्राओं आदि के लिए उपयुक्त होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *