IRCTC के किस मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं तेजस्वी यादव, JDU प्रवक्ता ने किया बड़ा दावा 

JDU Spokesperson Rajeev Ranjan: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे चरण पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नहीं, बल्कि ‘माफीनामा यात्रा’ निकालनी चाहिए.

राजीव रंजन ने क्या कहा ? 

जनता दल यूनाइटेड (JDU) राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि CSDS निदेशक संजय कुमार ने महाराष्ट्र चुनाव के गलत आंकड़ों वाला ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने FIR भी दर्ज की है. इसके बावजूद, राहुल गांधी ने इन आंकड़ों के आधार पर भारत के चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब जब संजय कुमार ने माफी मांग ली है, तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को भी माफी मांगनी चाहिए.

तेजस्वी यादव को दी नसीहत 

राजद नेता तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें नीतीश कुमार की चिंता करने की जरूरत नहीं बल्कि अपनी चिंता करनी चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी, जो कभी नैतिकता, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात करते थे, खुद IRCTC मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं और नियमित रूप से अदालत में पेश हो रहे हैं. 

क्या है IRCTC का मामला ? 

  • यह मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे.
  • आरोप है कि उस समय रेलवे ने रांची और पुरी में IRCTC के दो होटलों के संचालन का ठेका कोचर ब्रदर्स को दिया.
  • इसके बदले में कथित तौर पर लालू यादव के परिवार से जुड़ी कंपनी को दक्षिणी दिल्ली में एक प्राइम प्रॉपर्टी बेची गई.
  • CBI और ED की जांच में तेजस्वी यादव पर भी मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप लगे.
  • इसी मामले में तेजस्वी को नियमित रूप से अदालत में पेश होना पड़ता है. 

लालू यादव पर लगाया आरोप 

जदयू नेता ने आगे कहा कि तेजस्वी के पिता, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति में उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. नीतीश कुमार का जीवन बेदाग है, और तेजस्वी को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर काही ये बात 

जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. रेखा गुप्ता दिल्ली में मुख्यमंत्री बनने के बाद से अच्छा काम कर रही हैं. लोकतंत्र में असहमति व्यक्त करने के कई तरीके हो सकते हैं लेकिन यह सुरक्षा में चूक को भी दर्शाता है. साथ ही, यह एक क्रूर मानसिकता का परिचायक है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसे सुनिश्चित करना दिल्ली सरकार का दायित्व होना चाहिए. 

तीन नए कानून पर क्या बोले JDU नेता 

जदयू नेता ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि आम लोग भी चाहते हैं कि गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे सांसदों को, यदि वे 30 दिन जेल में रहते हैं, तो उनके पद से मुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में नेतृत्व की परंपरा है, और यदि कोई नेता जाता है, तो दूसरा उस जिम्मेदारी को संभाल लेगा. 

Also read: तेजस्वी यादव ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- सरकार नेताओं को टॉर्चर कर रही है… 

नीतीश कुमार पर क्या बोले ? 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एनडीए गठबंधन में रहते हुए अल्पसंख्यक समुदाय, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जो उनकी समावेशी नीतियों और सुशासन की पहचान को दर्शाता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *