iqoo z10 turbo plus set to launch soon in india biggest battery ever 8000mah know specification- फोन है या ‘पावरहाउज़’, मिलती है 8000mAh की बैटरी, चलता रहेगा दिन रात, कितनी है कीमत?

Last Updated:

iQOO Z10 Turbo+ जल्द भारत में एंट्री करने के लिए तैयारी कर रहा है. ये फोन उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है जो बड़ी बैटरी वाले फोन की तलाश में हैं. आइए जानते हैं फोन के सफी फीचर्स के बारे में…

फोन है या 'पावरहाउज़', मिलती है 8000mAh की बैटरी, चलता रहेगा दिन रातiQOO Z10 Turbo Plus में कई दमदार फीचर.

हाइलाइट्स

  • इसमें MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया जाएगा.
  • फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा.
  • iQOO Z10 Turbo+ को तीन शानदार कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा
iQOO अपने Z10 सीरीज़ में एक नया और दमदार स्मार्टफोन जोड़ने जा रहा है. कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है कि iQOO Z10 Turbo+ को 7 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा. खास बात ये है कि इवेंट के दिन कंपनी अपने iQOO TWS Air 3 Pro वायरलेस ईयरबड्स और एक 10,000mAh पावर बैंक (इनबिल्ट केबल के साथ) भी लॉन्च करने वाली है.

पता चला है कि iQOO Z10 Turbo+ को तीन शानदार कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Polar Grey, Cloud White और Desert शामिल होंगे. फोन का डिज़ाइन काफी प्रीमियम दिखता है, जिसमें पीछे की तरफ एक स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें दो कैमरे दिए जाएंगे.

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया जाएगा, जो कि हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह प्रोसेसर काफी पावरफुल साबित हो सकता है.
डिस्प्ले की बात करें तो लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. यानी आपको स्मूद स्क्रॉलिंग और शानदार विजुअल एक्सपीरिएंस मिल जाएगा.

कैमरा भी है बेहतरीन
कैमरा सेक्शन में फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है. कीमत की बात करें को फिलहाल कंपनी की तरफ से ऑफिशियली अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे मिड-रेंज सेगमेंट में पेश करेगी.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

फोन है या ‘पावरहाउज़’, मिलती है 8000mAh की बैटरी, चलता रहेगा दिन रात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *