IPO खुलने से पहले ही 112% का तगड़ा मुनाफा! 13 दिसंबर से लगा सकेंगे दांव, प्राइस बैंड 52 से 54 रुपये

IPO खुलने से पहले ही 112% का तगड़ा मुनाफा! 13 दिसंबर से लगा सकेंगे दांव, प्राइस बैंड 52 से 54 रुपये

IPO खुलने से पहले ही 112% का तगड़ा मुनाफा! 13 दिसंबर से लगा सकेंगे दांव, प्राइस बैंड 52 से 54 रुपये

DroneAcharya AI IPO: क्या आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं? तो अगले सप्ताह आपको एक शानदार मौका मिल रहा है। दरअसल, मंगलवार से पुणे की ड्रोन कंपनी ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। ड्रोन कंपनी ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन का आईपीओ 13 दिसंबर को ओपन हो रहा है। इस इश्यू में निवेशक 15 दिसंबर तक दांव लगा सकेंगे। DroneAcharya AI IPO प्राइस बैंड ₹52-54 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। कंपनी IPO के जरिए फ्रेश शेयर जारी करेगी और लगभग ₹34 करोड़ जुटाएगी।

क्या चल रहा ग्रे मार्केट में भाव?
ग्रे मार्केट में इसका भाव लगातार तेजी से बढ़ रहा है जो यह संकेत दे रहा है कि कंपनी के शेयर पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा करा सकता है। आपको बता दें कि DroneAcharya AI का ग्रे मार्केट में 60 रुपये प्रीमियम पर भाव चल रहा है। इससे पहले 5 दिसंबर को इस जीएमपी 25 रुपये पर था। उसके बाद यह 45 रुपये पर और फिर एक दिन पहले इसका जीएमपी 50 रुपये पर था। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों के शानदार लिस्टिंग होने की उम्मीद है। बता दें कि GMP वह प्रीमियम है जिस पर IPO के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने से पहले एक अनौपचारिक बाजार में कारोबार करते हैं।

कहां लिस्ट होंगे शेयर?
कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। कंपनी का एसएमई आईपीओ लॉट आकार 2,000 शेयर है और एक रिटेल निवेशक 1 लॉट तक यानी ₹1.08 लाख तक के लिए आवेदन कर सकता है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 23 दिसंबर को होने की संभावना है। वहीं, शेयरों का अलाॅटमेंट 20 दिसंबर को हो सकता है।

कंपनी का कारोबार
DroneAcharya Al मल्टी-सेंसर ड्रोन सर्वेक्षणों के लिए ड्रोन साल्यूशन का इकोसिस्टम है। यह कॉन्फ़िगरेशन वर्कस्टेशन, ड्रोन पायलट प्रशिक्षण और विशेष GIS प्रशिक्षण का उपयोग करके ड्रोन डेटा प्रोसेसिंग करता है। कंपनी को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन (आरपीटीओ) के रूप में ड्रोन प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए ऑथराइज्ड किया गया है। मार्च 2022 से, कंपनी ने 180 से अधिक ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षित किया है।
स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई शुद्ध आय का उपयोग ड्रोन, सेंसर और प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की खरीद और निर्माण के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी की मार्च 2023 तक 12 नए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना है। ड्रोन आचार्य ने प्री-सीड फंडिंग राउंड में इसी साल मई में 4.6 मिलियन डाॅलर  की राशि जुटाई थी। ड्रोन कंपनी का लगभग 71.56% रेवेन्यू महाराष्ट्र में ग्राहकों से आता है।

source – livehindustan

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *