IPO ओपन होने से पहले ₹100 के करीब पहुंचा शेयर का भाव, सोमवार को निवेशक लगा सकेंगे दांव
IPO ओपन होने से पहले ₹100 के करीब पहुंचा शेयर का भाव, सोमवार को निवेशक लगा सकेंगे दांव
अगले में सप्ताह कई कंपनियों का आईपीओ (IPO) आ रहा है। लेकिन निवेशकों के पास सबसे पहले डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड (DCX Systeam IPO) के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर 2022 यानी सोमवार को ओपन हो रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 2 नवबंर तक का समय रहेगा। अगर आप भी इस स्टॉक (Stock Market) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो ग्रे मार्केट (DCX GMP) से गुड न्यूज आई है।
क्या है DCX सिस्टम के आईपीओ का GMP?
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी के शेयर डेब्यू के दिन निवेशकों को मालामाल कर देंगे। आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी अहम बातें –
1- DCX Systems के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है- इश्यू प्राइस – 197 रुपये से 207 रुपये से
2- DCX Systems आईपीओ के जरिए कितना फंड जुटाना चाह रही है- कंपनी का प्लान है कि इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये इकट्ठा किया जा सके।
3- DCX Systems का लॉट साइज क्या है – एक निवेशक कम से कम 72 शेयरों पर दांव लगा सकता है।
4- DCX Systems के शेयर अलॉटमेंट डेट – उम्मीद है कि निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवबंर 2022 को हो जाएगा।
5- DCX Systems की कब होगी लिस्टिंग – कंपनी शेयर मार्केट में 11 नवबंर 2022 को डेब्यू कर सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।