IPO हो तो ऐसा! 32% पर लिस्ट हुई यह कंपनी, निवेशकों को एक शेयर 188 रुपये का फायदा
IPO हो तो ऐसा! 32% पर लिस्ट हुई यह कंपनी, निवेशकों को एक शेयर 188 रुपये का फायदा
स्टॉक मार्केट में Kaynes Technologies की धामाकेदार शुरुआत हुई है। Kaynes Technologies मंगलवार को बीएसई में 32.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 775 रुपये पर लिस्ट हुई। यानी जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे वह शुरुआती चरण में ही 188 रुपये मुनाफा बना लिया होगा। बता दें, 21 नवंबर 2022 कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 230 के प्रीमियम पर उपलब्ध हुए थे। तभी धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद बंध गई थी।
प्री-ओपनिंग सेशन में क्या था हाल?
प्री-ओपनिंग सेशन में भी कंपनी के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। सुबह 9.13 मिनट पर Kaynes Technologies के शेयर 14.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 675 रुपये पर ट्रेड कर रहा थे। बाद में यही बढ़त 9.40 बजे तक 28 प्रतिशत की हो गई थी। बता दें, कंपनी के आईपीओ को शानदार रिस्पॉस मिला था
आईपीओ डीटेल्स –
Kaynes टेक्वनोलॉजी का आईपीओ 10 नवंबर को ओपन हुआ था और 14 नवंबर 2022 को बंद हुआ था। आईपीओ को 34.16 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था। क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के रिजर्व सेक्शन में 98.47 गुना अधिक बोलियां प्राप्त हुई थी। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स सेक्शन में 23.07 गुना बोलियां प्राप्त हुई थी। रिटले सेक्शन के लिए रिजर्व सेक्शन में 4.10 गुना अधिक बोलियां प्राप्त हुई थी। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 18 नवंबर 2022 को हुआ था। बता दें, कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 559 रुपये से 587 रुपये तय किया था।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here