IPL 2025, DC vs RR: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को हराया, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
IPL 2025, DC vs RR: सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया और प्वाइंट्स टेबल के नंबर वन पर कब्जा कर लिया. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दो विकेट पर 10 रन बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली ने केवल 4 गेंद में 13 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
सुपर ओवर का रोमांच
राजस्थान की पारी – राजस्थान की ओर से शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. स्टार्क की पहली गेंद पर हेटमायर कोई रन नहीं बना पाए. दूसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर हेटमायर केवल एक रन ही बना पाए. चौथी गेंद पर रियान पराग ने चौका जड़ दिया. अंपायर ने चौथी गेंद को नो बॉल करार दिया. नो बॉल में राजस्थान को कोई रन नहीं मिली और विकेट गंवा दिए. पराग गेंद को खेल नहीं पाए, लेकिन नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े हेटमायर रन के लिए दौड़ पड़े. हेटमायर तो पहुंच गए, लेकिन पराग क्रीज पर नहीं पहुंच पाए. इस तरह पराग रन आउट होकर वापस लौटे. पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल भी रन आउट हो गए. इस तरह सुपर ओवर में राजस्थान की टीम दो विकेट खोकर केवल 11 रन बना पाई.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी – दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल और स्टब्स ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी की. संदीप शर्मा की पहली गेंद पर केएल राहुल दो रन बनाने में कामयाब रहे. दूसरी गेंद पर राहुल ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर केवल एक रन बना पाए और अपना छोर बदला. चौथी गेंद को स्टब्स ने छक्का जड़ दिया और मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह से दिल्ली ने राजस्थान को सुपर ओवर में हरा दिया.
दिल्ली की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
राजस्थान रॉयल्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल किया. 6 मैचों में 5 जीत और केवल एक हार के बाद 10 अंक लेकर दिल्ली की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई. जबकि 6 मैचों में 4 जीत और दो हार के बाद 8 अंक लेकर गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर पहुंच गई. 8 अंकों के साथ आरसीबी तीसरे, 8 अंकों के साथ पंजाब किंग्स चौथे, 7 मैचों में 8 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें, 7 मैचों में 6 अंक लेकर केकेआर 6ठे, 6 मैचों में 4 अंक लेकर मुंबई 7वें, 7 में 4 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स 8वें, 6 मैचों में 4 अंक लेकर हैदराबाद 9वें और 7 मैचों में केवल 4 अंक लेकर चेन्नई की टीम सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गई है.
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा ने जमाया अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा की अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स 188 के विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. लेकिन मैच नहीं जीत पाई. आखिरी ओवर के आखिरी एक गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लेकिन दो रन लेने की कोशिश में ध्रुव जुरेल रन आउट हो गए. जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया. राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट चटकाए. बल्लेबाजी में राजस्थान की ओर से जायसवाल ने 37 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली. वहीं नितीश राणा ने 28 गेंदों में 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन ने भी 19 गेंदों में दो चौकों और 3 छक्कों की मदद से 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन पसलियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए.
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया था फैसला
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो सही साबित हुआ. राजस्थान ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी कराते हुए 188 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहा. दिल्ली के पांच बल्लेबाज आउट हुए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 32 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली. स्टब्स और कप्तान अक्षर पटेल ने 34, 34 रनों की पारी खेली.