IPL 2025: श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी से गांगुली खुश, बीसीसीआई को किया इशारा, कहा- 1 साल में…
IPL 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर धुआंधार पारी खेली. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान श्रेयस ने 5 चौके और 9 छक्के उड़ाए. उनकी पारी का बदौलत पंजाब ने 240 रन का आंकड़ा छुआ. पंजाब के कप्तान की धमाकेदार पारी की बदौलत आईपीएल 2025 के पहले मैच में किंग्स ने गुजरात को 11 रन से हरा दिया. उनके इस शानदार प्रदर्शन से फैंस तो खुश हुए ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी काफी प्रभावित हैं. Sourav Ganguly on Shreyas Iyer.
अय्यर की बल्लेबाजी के बाद गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. उन्होंने अय्यर की तारीफ की और कहा कि पिछले एक साल में वह सबसे बेहतर बल्लेबाज रहे हैं. गांगुली ने अय्यर की फॉर्म पर भी भरोसा जताया और कहा कि अब वह खेल के सभी प्रारूपों में खेलने में सक्षम हैं. उन्होंने माना कि अय्यर को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था, खासकर अच्छी लेंथ पर गेंदों से निपटने के मामले में, लेकिन उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम किया है और उल्लेखनीय सुधार दिखाया है. इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई को भी टैग किया. सौरव गांगुली ने एक्स पर लिखा, “श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं. सभी प्रारूपों के लिए तैयार हैं. लेथ गेंद की कुछ मुद्दों के बाद उनमें सुधार देखना शानदार है.”
अय्यर पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और मध्यक्रम में मजबूती देने के चलते टीम इंडिया ने दोनों ही टूर्नामेंट में जीत दर्ज की. वहीं अय्यर के T20I कैरियर की बात करें तो उन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में 6000 रन बना लिए हैं. वे अब तक 224 टी20 मैच खेले हैं और कुल 6071 रन बनाए हैं. अपने टी20 करियर में उन्होंने तीन शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं. फिलहाल भारतीय टीम के सभी सितारे आईपीएल में व्यस्त हैं, लेकिन 25 मई को इस लीग की समाप्ति के बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी. तो अब उम्मीद की जा रही है कि शायद अय्यर की टीम में वापसी हो सकती है.
IPL 2025 GG vs PBKS मैच का हाल
IPL 2025 GG vs PBKS: पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें तो, किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 243-5 का मजबूत स्कोर बनाया. डेब्यूटेंट प्रियांश आर्य ने 47 रन बनाए, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. अंत में शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर 44 रन बनाकर टीम को बढ़त दिलाई. गुजरात टाइटन्स के लिए साई किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए.
गुजरात टाइटन्स ने कड़ी टक्कर दी लेकिन 11 रन से हार गए. शुभमन गिल ने 14 गेंदों पर 33 रन बनाकर शानदार शुरुआत की और साई सुदर्शन ने 74 रन बनाकर टीम का नेतृत्व किया. जोस बटलर ने 54 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन बनाए, लेकिन यह उन्हें जीत दिलाने के लिए नाकाफी था. पंजाब किंग्स के प्रभावशाली खिलाड़ी विजय कुमार वैशाख ने डेथ ओवरों में तीन अहम ओवर फेंके और सिर्फ 28 रन दिए, जिससे मैच उनके पक्ष में गया. अर्शदीप सिंह ने भी पंजाब किंग्स के लिए दो विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.
क्या गौतम गंभीर करेंगे वह काम जो राहुल द्रविड़ ने किया? सुनील गावस्कर ने रखी ऐसी डिमांड, सीधा आत्मसम्मान पर निशाना
RR vs KKR: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, ऐसा है दोनों टीमों का आंकड़ा, पहली जीत पर होगी नजरें
सभी दस टीमों ने खेले 1-1 मैच, पाइंट्स टेबल हुई अपडेट, जानें कौन टॉप पर और कौन सबसे नीचे