iphone 16 discount on vijay sales get 11000 rupees off on latest premium phone- एक दो नहीं, लेटेस्ट आईफोन पर मिल रहा है पूरा 11,910 रुपये का डिस्काउंट, जानें पूरी डील

Last Updated:

iPhone 16 deals: आईफोन 16 पर दमदार ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. जानिए कितने सस्ते में खरीद सकते हैं.

एक दो नहीं, लेटेस्ट आईफोन पर मिल रहा है पूरा 11,910 रुपये का डिस्काउंट

iphone 16 पर मिल रहा है डिस्काउंट

हाइलाइट्स

  • विजय सेल्स इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 71,990 रुपये में बेच रहा है.
  • ऐपल iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED पैनल दिया गया है.
अगर आप लंबे समय से नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अब सही मौका आ गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईफोन पर तगड़ी छूट मिल रही है इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर Vijay Sales पर iPhone 16 पर शानदार छूट दे रहा है. ये ऑफर Vijay Sales की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव है और ध्यान रहे कि ये सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध है. ऐपल ने iPhone 16 को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. लेकिन ऑफर के तहत विजय सेल्स इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 71,990 रुपये में बेच रहा है.

यानी आपको सीधे ₹7,910 की छूट मिल रही है. इतना ही नहीं अगर आप ICICI Bank, SBI Bank या kotak बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से EMI पर पेमेंट करते हैं, तो आपको अडिशनल 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. यानी कि इसपर कुल 11,910 रुपये की छूट पाई जा सकती है. अगर आपका आईफोन खरीदने का मन है तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. ऐपल के iPhones पर आमतौर पर इतनी बड़ी छूट कम ही मिलती है.

आप ये डील Vijay Sales की वेबसाइट या उनके नजदीकी स्टोर से पा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये स्टॉक लिमिटेड हो सकता है.

कैसे हैं आईफोन 16 के फीचर्स…
ऐपल iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED पैनल दिया गया है जिसमें 60hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. ये डिस्प्ले HDR डिस्प्ले और ट्रू टोन को सपोर्ट करता है और इसमें सिरेमिक शील्ड ग्लास कोटिंग मिलती है.

कैमरे की बात करें तो Apple iPhone 16 में 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 48MP फ्यूजन सेंसर और 12MP मैक्रो लेंस है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का कैमरा है.

ऐपल iPhone 16 में A18 बायोनिक चिपसेट है और ये Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है. इस फोन को लेकर दावा किया जाता है कि ये फोन 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है और इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है. इसके अलावा, iPhone 16 IP68 सर्टिफाइड है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

एक दो नहीं, लेटेस्ट आईफोन पर मिल रहा है पूरा 11,910 रुपये का डिस्काउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *