iPhone 15 पर एक बार फिर आया बड़ा Price cut, खरीदने वालों की हुई मौज – iphone 15 massive price cut buy under rs 40000 from amazon – Hindi news, tech news
Last Updated:
iPhone 15 की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती की गई है. अगर आप भी इस नए iPhone को खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है.

iphone 15 को 40000 रुपये से कम दाम में खरीद सकते हैं.
हाइलाइट्स
- iPhone 15 की कीमत में भारी कटौती हुई है.
- Amazon पर iPhone 15 अब ₹61,390 में उपलब्ध है.
- iPhone 15 में 48MP प्राइमरी कैमरा और A16 बायोनिक चिपसेट है.
iPhone 15 Price Cut on Amazon: iPhone 15 पर फिर से बड़ा प्राइस कट आया है, जिससे खरीदने वालों की मौज हो गई है. Amazon ने iPhone 15 की कीमत में भारी कटौती की है, जिससे यह स्मार्टफोन अब और भी सस्ता हो गया है. अगर आप भी iPhone 15 खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. इस प्राइस कट के बाद, iPhone 15 की कीमत अब पहले से काफी कम हो गई है.
बता दें कि iPhone 15 में कई शानदार फीचर्स हैं, जैसे कि बेहतर कैमरा, तेज प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ. इसके अलावा, इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है. तो देर किस बात की? जल्दी से इस मौके का फायदा उठाएं और अपने लिए नया iPhone 15 खरीदें. लेकिन उससे पहले इस डील को समझ लें.
iPhone 15 पर ऑफर
iPhone 15 को ₹79,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अमेजन इस पर 23% का डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत ₹61,390 हो गई है. इसके अलावा बैंक ऑफर और कैशबै ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसके बाद कीमत में और कमी आ जाएगी. अमेजन 1841 रुपये का कैशबैक और 1250 रुपये का बैंक ऑफर दे रहा है. इसके अलावा फोन पर 54100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके कीमत और कम कर सकते हैं. मसलन , अगर आपके पास iPhone 13 है तो आपको एक्सचेंज ऑफर में 27000 रुपये की छूट मिल जाएगी. ऐसे में फोन की कीमत 40000 रुपये से भी कम हो जाएगी.
iPhone 15 में क्या है खास
ऐपल iPhone 15 में 6.1-इंच का OLED पैनल है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है. यह डिवाइस A16 बायोनिक चिपसेट से लैस है और एक बार चार्ज करने पर 26 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकता है. इसमें 6 GB LPDDR5 रैम और 512 GB तक स्टोरेज है. यह डिवाइस IP68 सर्टिफाइड है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है. iPhone 15 में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. फ्रंट में, यूजर्स को 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.