iPhone 15 और iPhone 15 Pro फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहे 15000 रुपये सस्ते

iPhone 15 & iPhone 15 Pro Discount Offers: आप अगर iPhone 15 या iPhone 15 Pro खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में अब एक बेहतरीन अवसर है. इस सेल में दोनों फोन्स पर 15 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. यह एक शानदार अवसर है iPhone 15 और iPhone 15 Pro को बेहतरीन डील्स के साथ खरीदने का. डील्स पर आइए डालें एक नजर-

iPhone 15 पर कितनी मिल रही है छूट? क्या है ऑफर?

iPhone 15 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 69,900 रुपये से घटकर 58,499 रुपये हो गई है, जिससे आपको 11,401 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5% कैशबैक और 40,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी उपलब्ध है.
EMI ऑप्शन 2,057 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं.

iPhone 15 Pro पर कितनी मिल रही है छूट? क्या है ऑफर?

iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से घटकर 1,19,900 रुपये हो गई है, जिससे आपको 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
EMI ऑप्शन 4,216 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं.
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5% कैशबैक और पुराने फोन के एक्सचेंज पर 60,000 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है.

iPhone 15 के फीचर्स कैसे हैं?

6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले
Dynamic Island फीचर
48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा
12MP का फ्रंट कैमरा.

iPhone 15 Pro के फीचर्स कैसे हैं?

6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED 120Hz डिस्प्ले
A17 Pro चिपसेट
48MP OIS मेन + 12MP अल्ट्रावाइड + 12MP टेलीफोटो रियर कैमरा
15W वायरलेस चार्जिंग और टाइटेनियम डिजाइन.

3382 रुपये की EMI पर घर लाएं iPhone 16

iPhone 17 में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही Apple, पुराना मॉडल भी होगा रिप्लेस

Sabse Bada iPhone: भारतीय मूल के यूट्यूबर ने बना डाला 7 फीट का आईफोन, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

iPhone 16 Pro Max को यह आदमी Free में क्यों बांट रहा है? कार पर चिपका दिये लाखों के फोन, उखाड़कर चल दिये लोग, देखें VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *