iPhone वर्जन के 15 साल बाद iPad के लिए लॉन्‍च हुआ WhatsApp, जानें iPad यूजर्स के लिए खास नए फीचर्स – news18 hindi

Last Updated:

WhatsApp ने आखिरकार iPad के लिए अपना ऐप लॉन्च कर दिया है. iPhone वर्जन के 15 साल बाद, iPad यूजर्स अब WhatsApp का आनंद ले सकेंगे. इस नए वर्जन में कई खास फीचर्स शामिल हैं जो iPad यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाएं…और पढ़ें

15 साल इंतजार के बाद iPad के लिए लॉन्‍च हुआ WhatsApp

आईपैड पर आया वॉट्सऐप (Photo- metaAI)

हाइलाइट्स

  • 15 साल बाद iPad के लिए लॉन्च हुआ WhatsApp
  • iPad पर WhatsApp में ग्रुप वॉयस चैट, स्टिकर्स, वीडियो कॉल
  • iPadOS के नए फीचर्स के साथ WhatsApp का अनुभव बेहतर

नई द‍िल्‍ली. 15 साल के लंबे इंतजार के बाद, अब WhatsApp iPad यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यह इंस्टेंट मैसेंजर ऐप, जो कुछ सालों से iPhone और Mac पर मौजूद था, अब दुनिया के सबसे लोकप्रिय टैबलेट पर भी नेटिवली उपलब्ध है. अब आपको Safari पर WhatsApp Web का उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. iPad के लिए WhatsApp में वे सभी फीचर्स हैं जो मौजूदा यूजर्स अब तक एन्जॉय कर रहे थे, जैसे ग्रुप वॉयस चैट, स्टिकर्स, एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल, स्टोरी-इंस्पायर्ड स्टेटस अपलोड करना और भी बहुत कुछ.

हालांकि, iPad की बड़ी स्क्रीन का पूरा फायदा उठाने के लिए, Meta ने UI को थोड़ा बदल दिया है ताकि लोग आसानी से पढ़ और इंटरैक्ट कर सकें. चूंकि iPad ऐप्स के लिए अधिक नेटिव फीचर्स ऑफर करता है, इसलिए iPad के लिए WhatsApp में कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स भी हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं.

200-मेगापिक्सल कैमरे वाला iPhone लॉन्च कर सकता है ऐपल, Samsung और Motorola की हालत खराब

WhatsApp iPad के लिए खास फीचर्स
iPad पर ज्यादा प्रोडक्टिविटी के लिए, iPadOS WhatsApp को स्टेज मैनेजर फीचर यूज करने देता है. खासकर वीडियो कॉल के लिए ये बहुत कारगर है. स्प्लिट व्यू और स्लाइड ओवर मोड्स की मदद से यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ जुड़े रहते हुए और भी काम कर सकते हैं. ध्यान दें कि इन फीचर्स के लिए यूजर्स को iPadOS के नए वर्जन और कम्पैटिबल मॉडल्स की जरूरत हो सकती है.

iPad के लिए WhatsApp ऐप को मैजिक कीबोर्ड और ऐपल पेंसिल एक्सेसरीज के साथ भी ऑप्टिमाइज किया गया है. प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन WhatsApp के iPad वर्जन में भी सबसे महत्वपूर्ण हैं, इसलिए यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेट चैट लॉक की सुविधा देता है. इस रिलीज के साथ, iPad के लिए WhatsApp अब Telegram और Apple के iMessage और FaceTime का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बन गया है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

15 साल इंतजार के बाद iPad के लिए लॉन्‍च हुआ WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *