instagram two new features repost others reels live location sharing big update copied from snapchat tiktok- एक नहीं, इंस्टाग्राम पर हुए दो बड़े बदलाव, यूज़र्स की हुई चांदी, मौज में इस्तेमाल करेंगे नए फीचर्स
Last Updated:
इंस्टाग्राम ने अपने प्लैटफॉर्म पर दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें सभी यूज़र्स के Reels को रीपोस्ट करने और दोस्तों के साथ लोकेशन-शेयरिंग की सुविधा शामिल है

अब कंपनी ने टिकटॉक जैसी सुविधा देते हुए सभी यूज़र्स के Reels को रीपोस्ट करने की सुविधा शुरू कर दी है, चाहे आप उन्हें फॉलो करते हों या नहीं. पहले, इंस्टाग्राम पर Reels सिर्फ स्टोरी के जरिए शेयर की जा सकती थीं, लेकिन अब आप सीधे उन्हें रीपोस्ट कर सकते हैं. रीपोस्ट किए गए वीडियो एक अलग फीड में और आपके फॉलोअर्स की मेन फीड में भी दिखाई देंगे.
कंपनी का यह कदम दिखाता है कि इंस्टाग्राम अब सिर्फ फोटो-शेयरिंग तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि वह अपने यूज़र्स को वीडियो, लोकेशन और इंटरैक्टिव टूल्स के जरिए जोड़े रखना चाहता है. हालांकि, यह बदलाव हर यूज़र को पसंद आए, यह जरूरी नहीं है, खासकर उन लोगों को जो इंस्टाग्राम के पुराने वर्जन को याद करते हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें