Instagram latest feature- Snapchat के छूटे पसीने, Instagram ने लॉन्च किया मैप, रीपोस्ट्स और फ्रेंड्स फीचर
Instagram मैप फीचर
नया Instagram Map Snapchat के Snap Map जैसा है, लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं. यह यूजर्स को उनकी हाल की एक्टिव लोकेशन शेयर करने और लोकेशन-बेस्ड कंटेंट खोजने की सुविधा देता है.
यूजर्स इस फीचर के जरिये ये पता कर सकते हैं कि उनके दोस्तों और क्रिएटर्स ने किस लोकेशन से कंटेंट शेयर या पोस्ट किया है. मैप फीचर यूजर्स को छोटे संदेश छोड़ने की भी सुविधा देता है, जैसे Notes फीचर.
Snapchat के विपरीत, Instagram का लोकेशन फीचर केवल तब अपडेट होता है जब यूजर ऐप खोलता है; यह रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग नहीं करता. यह ऐप के लोकेशन-शेयरिंग फीचर से अलग है, जो यूजर्स को एक घंटे तक डायरेक्ट मैसेज के जरिए अपनी लोकेशन शेयर करने की अनुमति देता है.
Instagram ‘Reposts’ फीचर
नया Reposts फीचर X (पहले Twitter) के रिट्वीट जैसा है और TikTok के एक फीचर की सीधी कॉपी है. यह यूजर्स को पब्लिक Reels और फीड पोस्ट्स को रीपोस्ट करने की सुविधा देता है. रीपोस्ट किया गया कंटेंट यूजर की प्रोफाइल पर एक अलग “Reposts” टैब में दिखाई देगा.
नया ‘Friends’ टैब Reels में
Instagram ने Reels में एक नया Friends टैब भी ग्लोबली लॉन्च किया है, जो पहले से ही U.S. में उपलब्ध है. इस टैब में यूजर्स अपने दोस्तों द्वारा लाइक, कमेंट, रीपोस्ट या क्रिएट किए गए पब्लिक Reels देख सकते हैं. जो यूजर्स प्राइवेट ब्राउजिंग पसंद करते हैं, वे इस टैब में अपनी इंटरैक्शन को दिखाने से ऑप्ट आउट कर सकते हैं.