Instagram latest feature- Snapchat के छूटे पसीने, Instagram ने लॉन्‍च क‍िया मैप, रीपोस्ट्स और फ्रेंड्स फीचर

Instagram Latest Feature:  इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें से कई फीचर्स TikTok और Snapchat जैसे प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म्स पर पहले से मौजूद हैं. इन नए फीचर्स में Instagram Map, Reposts और Reels में Friends टैब शामिल हैं. मैप फीचर की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों के लोकेशन को देख सकते हैं और नए स्थानों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. रीपोस्ट्स फीचर से यूजर्स अपने पसंदीदा पोस्ट्स को अपने प्रोफाइल पर फिर से शेयर कर सकते हैं.  फ्रेंड्स फीचर से यूजर्स अपने करीबी दोस्तों के साथ और भी बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकते हैं. इन नए फीचर्स के जरिए इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को और भी बेहतर अनुभव देने की कोशिश कर रहा है. इंस्टाग्राम का मानना है कि ये फीचर्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अधिक समय बिताने के लिए प्रेरित करेंगे.

Instagram मैप फीचर
नया Instagram Map Snapchat के Snap Map जैसा है, लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं. यह यूजर्स को उनकी हाल की एक्टिव लोकेशन शेयर करने और लोकेशन-बेस्ड कंटेंट खोजने की सुविधा देता है.

कैसे काम करता है:
यूजर्स इस फीचर के जर‍िये ये पता कर सकते हैं क‍ि उनके दोस्तों और क्रिएटर्स ने क‍िस लोकेशन से कंटेंट शेयर या पोस्ट क‍िया है.  मैप फीचर यूजर्स को छोटे संदेश छोड़ने की भी सुविधा देता है, जैसे Notes फीचर.

Snapchat के विपरीत, Instagram का लोकेशन फीचर केवल तब अपडेट होता है जब यूजर ऐप खोलता है; यह रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग नहीं करता. यह ऐप के लोकेशन-शेयरिंग फीचर से अलग है, जो यूजर्स को एक घंटे तक डायरेक्ट मैसेज के जरिए अपनी लोकेशन शेयर करने की अनुमति देता है.

Instagram Map डायरेक्ट मैसेज इनबॉक्स के टॉप पर उपलब्ध होगा. यह U.S. में 7 अगस्त को लॉन्च हुआ था और जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होगा.

Instagram ‘Reposts’ फीचर
नया Reposts फीचर X (पहले Twitter) के रिट्वीट जैसा है और TikTok के एक फीचर की सीधी कॉपी है. यह यूजर्स को पब्लिक Reels और फीड पोस्ट्स को रीपोस्ट करने की सुविधा देता है. रीपोस्ट किया गया कंटेंट यूजर की प्रोफाइल पर एक अलग “Reposts” टैब में दिखाई देगा.

इस फीचर का उपयोग करने के लिए, यूजर को बस रीपोस्ट आइकन पर टैप करना होता है और स्क्रीन पर दिखाई देने वाले थॉट बबल के जर‍िए पोस्ट में एक नोट जोड़ सकते हैं.

नया ‘Friends’ टैब Reels में
Instagram ने Reels में एक नया Friends टैब भी ग्लोबली लॉन्च किया है, जो पहले से ही U.S. में उपलब्ध है. इस टैब में यूजर्स अपने दोस्तों द्वारा लाइक, कमेंट, रीपोस्ट या क्रिएट किए गए पब्लिक Reels देख सकते हैं. जो यूजर्स प्राइवेट ब्राउज‍िंग पसंद करते हैं, वे इस टैब में अपनी इंटरैक्शन को दिखाने से ऑप्ट आउट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *