Instagram Down: इंस्टाग्राम हुआ ठप, हजारों यूजर्स नहीं भेज पा रहे हैं डायरेक्ट मैसेज

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अचानक ठप हो गए हैं. दुनियाभर में हजारों यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का डायरेक्ट मेसेज (DM) फीचर डाउन हो गया. आउटेज चेकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, यह दिक्कत शाम 5:14 बजे से शुरू हुई और कई यूजर्स ने मेसेज भेजने में आ रही दिक्कत की बात कही.

डाउनडिटेक्टर के डेटा यूजर्स द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट्स पर आधारित होते हैं. प्रभावित यूजर्स की वास्तविक संख्या अलग हो सकती है. अब तक, 2,000 से ज्यादा रिपोर्टें दर्ज की गई हैं, जो यह दर्शाती हैं कि मेटा के मालिकाना वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म में काफी दिक्कत आई है. इंस्टग्राम के प्रभावित यूजर्स ने अपनी निराशा व्यक्त करने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्स का सहारा ले रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 18:51 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *