instagram auto scroll features solves major problem of users reels will auto change- इंस्टाग्राम पर Reels देखने वालों के लिए आया खास फीचर, खासियत जानकर खुशी से झूम उठेंगे लोग
Last Updated:
Instagram लाया Auto Scroll फीचर, जिससे अब Reels अपने आप स्क्रॉल होंगी. जानें कैसे करें एक्टिवेट और क्या है इसमें खास.

हाइलाइट्स
- Auto Scroll फीचर Reels देखने का तरीका बदल देगा.
- आपको बस पहली Reel प्ले करनी होगी फिर सब अपने आप होगी.
- ब Instagram ने 3:4 वर्टिकल फोटो साइज का सपोर्ट भी जोड़ दिया है.
Instagram का ये नया Auto Scroll फीचर Reels देखने का तरीका बदल देगा. इसे ऑन करने के बाद, आपको बस पहली Reel प्ले करनी होगी, उसके बाद बाकी Reels अपने आप स्क्रॉल होंगी. इसका फायदा उन लोगों को ज्यादा होगा, जो इंस्टग्राम चलाते हुए दूसरे काम करना पसंद करते हैं.
Instagram ला रहा है 3:4 फोटो साइज का नया ऑप्शन
नए Auto Scroll फीचर के अलावा कंपनी फोटो साइज को लेकर भी बड़ा बदलाव करने जा रही है. अभी तक Instagram पर 1:1 स्क्वायर और 4:5 रेक्टेंगल फोटो फॉर्मेट ही सपोर्ट दिया जाता था. लेकिन अब Instagram ने 3:4 वर्टिकल फोटो साइज का सपोर्ट भी जोड़ दिया है.
जल्द आने वाले हैं और भी फीचर्स
Instagram लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स टेस्ट कर रहा है. आने वाले समय में AI बेस्ड एडिटिंग फीचर्स, बेहतर सर्च ऑप्शन और कस्टमाइज़्ड फीड कंट्रोल्स भी देखने को मिल सकते हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें