infinix note 50s 5g plus price cut on flipkart buy indias slimmest 144hz curved phone at just 14249 rupees- इंडिया के सबसे पतले कर्व्ड फोन की कीमत हुई भारी गिरावट, इतना सस्ता देख लपकने लगे लोग

Last Updated:

Infinix Note 50s 5G+ को फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसमें 64MP कैमरा, 5,500mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग और 144Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है.

इंडिया के सबसे पतले कर्व्ड फोन की कीमत हुई गिरावट, सस्ता देख लपकने लगे लोगInfinix Note 50s 5G+ पर पाएं ऑफर.
फ्लिपकार्ट पर एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट दिया जा रहा है. प्लैटफॉर्म पर मोबाइल सेक्शन को देखा जाए तो यहां कुछ ऐसे ऑफर्स भी हैं जो पहली बार दिए जा रहे हैं. ग्राहकों को यहां से फोन पर अच्छे डिस्काउंट पर खरीदारी करने का मौका मिल रहा है, जिससे कि उनकी बड़ी बचत हो सकती है. वैसे तो अलग-अलग ब्रांड के कोई न कोई फोन ऑफर पर हैं, लेकिन बेस्ट डील के तहत ग्राहक इन्फिनिक्स नोट 50s 5G+ को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.

फ्लिपकार्ट पेज से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन के 6जीबी,128जीबी वेरिएंट को सिर्फ 14,249 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को भारत का सबसे पतला 144Hz कर्व्ड AMOLED फोन कहा गया है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स…

Photo: Flipkart
इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultimate SoC प्रोसेसर है, जो 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. ये स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड XOS 15 पर चलता है और गेमिंग के दौरान 90fps फ्रेम रेट सपोर्ट करने का दावा करता है.

कैसा होगा कैमरा?
कैमरे के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (30fps) सपोर्ट करता है. फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें डुअल वीडियो कैप्चर, Folax AI असिस्टेंट, AI वॉलपेपर जेनरेटर, AIGC मोड और AI इरेज़र जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

इंडिया के सबसे पतले कर्व्ड फोन की कीमत हुई गिरावट, सस्ता देख लपकने लगे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *