Infinix Hot 60i 5G variant launching soon teaser revealed cheapest 6000mah battery phone
इन्फिनिक्स ने हाल ही में Hot 60i का 4G वेरिएंट पेश किया था, और अब कंपनी इसका 5G मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन भारत में इस महीने के आखिर तक लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने इसके टीज़र जारी करने शुरू कर दिए हैं. Infinix Hot 60i 5G में हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होने की उम्मीद है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो लंबे समय तक स्मूथ परफॉर्मेंस दे सकेगा.
कंपनी ने आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन Flipkart और Infinix की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही इसकी लिस्टिंग देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-क्या आपको पता है AC बंद करने का सही तरीका? सालों से चलाने वाले भी अनजान, फिर जल्दी ठप होता है कंप्रेसर
इस फोन की सबसे खास बात इसका 6,000mAh बैटरी पैक है, जिसे कंपनी अपने प्राइस सेगमेंट में पहली बार पेश कर रही है. कंपनी का दावा है कि इस प्राइस सेगमेंट में इतनी बड़ी बैटरी वाला यह पहला फोन होगा, जो लंबे समय तक बैकअप देगा.
Infinix Hot 60i 5G चार बेहतरीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च होगा, जिसमें शैडो ब्लू, मानसून ग्रीन, स्लीक ब्लैक, और प्लम रेड शामिल है. इसके साथ ही फोन में कई स्मार्ट AI फीचर्स भी मिलेंगे, जैसे-
Circle to Search – जल्दी और आसानी से सर्च करने के लिए.
AI Eraser – फोटो एडिट करने और अनचाहे ऑब्जेक्ट हटाने के लिए.
AI Extender – बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए.
AI Call Translation – अलग भाषाओं में कॉल को समझने के लिए.
AI Wallpaper – पर्सनलाइज़ेशन के लिए.