INDW vs WIW: राधा यादव के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, मंधाना और ऋचा के पचासे से जीता भारत
INDW vs WIW: भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 60 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली और 47 गेंद पर 77 रन बना डाले. उनकी इस बड़ी पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए और मेहमान टीम को 157 के स्कोर पर रोक दिया.
INDW vs WIW: ऋचा घोष ने भी बनाए 54 रन
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज राधा यादव रहीं. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. पावर प्ले में भारत ने उमा छेत्री के रूप में एक विकेट जरूर गंवाया, लेकिन 61 रन बनाए. दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 98 रनों की बेजोड़ पारी खेली. विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
The post INDW vs WIW: राधा यादव के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, मंधाना और ऋचा के पचासे से जीता भारत appeared first on Prabhat Khabar.