Indian Gold Mines: भारत में सालाना कितना सोना निकलता है? जानिए कौन है टॉप में
Indian Gold Mines: कर्नाटक भारत में सोने के उत्पादन के मामले में शीर्ष स्थान पर है. विशेष रूप से कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) क्षेत्र दशकों तक देश के प्रमुख सोना उत्पादक क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध रहा है.
Indian Gold Mines: भारत में सोने का उत्पादन भले ही वैश्विक स्तर पर सीमित हो, लेकिन देश के अंदर कुछ खास क्षेत्र ऐसे हैं जहां सोने का खनन बड़े पैमाने पर होता है. हर साल भारत में औसतन 1.6 टन सोने का उत्पादन होता है. हालांकि, यह मात्रा देश की कुल मांग का एक छोटा हिस्सा ही पूरा कर पाती है.
भारत में सोने के उत्पादन का प्रमुख राज्य
कर्नाटक भारत में सोने के उत्पादन के मामले में शीर्ष स्थान पर है. विशेष रूप से कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) क्षेत्र दशकों तक देश के प्रमुख सोना उत्पादक क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध रहा है. हालांकि अब KGF में खनन कार्य बंद हो चुका है, लेकिन कर्नाटक में हट्टी गोल्ड माइंस (Hutti Gold Mines) आज भी प्रमुख उत्पादन केंद्र है. यह खदान कर्नाटक के रायचूर जिले में स्थित है और देश के कुल सोना उत्पादन का 80% से अधिक इसी क्षेत्र से आता है.
अन्य सोना उत्पादक राज्य
कर्नाटक के अलावा, झारखंड और आंध्र प्रदेश भी भारत में सोने के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. झारखंड के सिंहभूम जिले में स्वर्ण खनिज के भंडार पाए जाते हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में रामगिरि क्षेत्र में सोने का उत्पादन होता है. इसके अलावा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सीमित स्तर पर सोने का खनन किया जाता है.
सोने की खपत और आयात
भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जहां हर साल 700-900 टन सोने की खपत होती है. स्थानीय उत्पादन सीमित होने के कारण भारत को अपनी सोने की मांग का अधिकांश हिस्सा आयात के जरिए पूरा करना पड़ता है. इस कारण से भारत का व्यापार घाटा भी प्रभावित होता है.
सरकार के प्रयास और भविष्य की संभावनाएं
भारत सरकार सोने के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए नए खनन क्षेत्र तलाशने और निवेश को प्रोत्साहित करने के प्रयास कर रही है. नई टेक्नोलॉजी और अनुसंधान के जरिए मौजूदा खदानों में उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Also Read: IND vs NZ: क्या जीती हुई टीम में रोहित शर्मा करेंगे बदलाव? ये है संभावित प्लेइंग-11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड
Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक है ऋषभ पंत, घर की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.