India vs Pak: पाकिस्तान में लोग किस कंपनी का सिम करते हैं इस्तेमाल, क्या वहां भी चलता है Jio, एयरटेल और Vi का नेटवर्क? – Hindi news, tech news

Last Updated:

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो या कोई और मुद्दा, दोनों देशों के बीच तुलना हमेशा होती रहती है. ऐसे में एक सवाल जो अक्सर उठता है, वह है कि पाकिस्तान में लोग किस कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं. क्या…और पढ़ें

India vs Pak: पाकिस्तान में लोग किस कंपनी का सिम करते हैं इस्तेमाल?

पाक‍िस्‍तान में कौन सी टेलीकॉम कंपनी है.

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान में सबसे ज्यादा लोग Jazz का सिम इस्तेमाल करते हैं.
  • पाकिस्तान में Jio, Airtel और Vi का नेटवर्क नहीं चलता.
  • पाकिस्तान में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Jazz, Telenor, Zong, Ufone और SCOM हैं.

Telecom Companies In Pakistan: अगर हम भारत में मोबाइल नेटवर्क की बात करें, तो जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल नेटवर्क पर हावी हैं. ये कंपनियां न केवल शहरों में बल्कि गांवों और कस्बों में भी लोगों को जोड़ने का काम कर रही हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोग जुड़े रहने के लिए किस नेटवर्क पर भरोसा करते हैं?

वहां का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है और किस कंपनी की सिम सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं? पाकिस्तान में टेलीकॉम सेक्टर काफी विकसित है और वहां कई कंपनियां अपनी सेवाएं देती हैं. पाकिस्तान में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से कुछ हैं:

पाक‍िस्‍तान का मोबाइल नेटवर्क
पाकिस्तान में मोबाइल नेटवर्क की दुनिया थोड़ी अलग है. यहां Jio या Airtel नहीं, बल्कि Jazz, Telenor, Zong, Ufone और SCOM जैसी कंपनियां अपनी पहचान बना रही हैं. इनमें से अगर किसी एक का नाम सबसे ऊपर आता है, तो वह है Jazz.

क‍िस कंपनी के सबसे ज्यादा ग्राहक
Jazz, यानी Pakistan Mobile Communication Limited (PMCL), वास्तव में दो बड़ी कंपनियों – Mobilink और Warid Pakistan के विलय से बनी है. इस विलय के बाद, Jazz ने वहां के टेलीकॉम सेक्टर में टॉप स्थान हासिल कर लिया. आज, पाकिस्तान में लगभग 7.3 करोड़ लोग Jazz का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं, जो देश की कुल आबादी का एक बड़ा हिस्सा कवर करता है.

ये कंपनियां भी हैं आगे
इसके बाद Telenor का नंबर आता है, जिसके लगभग 4.8 करोड़ यूजर्स हैं. Zong भी पीछे नहीं है, इसके करीब 4.5 करोड़ यूजर्स हैं. Ufone की बात करें तो इसके लगभग 2.3 करोड़ ग्राहक हैं और SCOM के नेटवर्क से करीब 1.68 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान की जनगणना के अनुसार, 2023 में पाकिस्तान की कुल जनसंख्या लगभग 24.75 करोड़ थी.

hometech

India vs Pak: पाकिस्तान में लोग किस कंपनी का सिम करते हैं इस्तेमाल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *