IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हलके में नहीं लेगा भारत, इन खिलाड़ियों के साथ बनाए अपनी Fantasy 11

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हलके में नहीं लेगा भारत, इन खिलाड़ियों के साथ बनाए अपनी Fantasy 11

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हलके में नहीं लेगा भारत, इन खिलाड़ियों के साथ बनाए अपनी Fantasy 11

IND vs ZIM Fantast 11: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह बनान चाहेगी। जिम्बाब्वे की टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को इस वर्ल्ड कप में हराया है। ऐसे में टीम इंडिया उन्हें हलके में लेने की भूल नहीं करेगी। भारत ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। जबकि साउथ अफ्रीका के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

वर्ल्ड कप के नॉकआउट से पहले टीम इंडिया के पास यह आखरी मौका है। टीम में अभी भी कई समस्याएं नजर आ रही है जिन पर काम करने की जरुरत है। कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के फॉर्म को लेकर भी कई सवाल हैं। जिनके जवाब टीम इंडिया इस मैच में तलाशेगी। इस मैच में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा टीम इंडिया को बल्ले या गेंद से परेशान कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें लेकर टीम इंडिया को नई रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच से पहले आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के ड्रीम टीम पर।

भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच की फैंटसी इलेवन

  • बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), क्रेग एर्विन, सूर्यकुमार यादव, विलियम्स
  • विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक
  • ऑलराउंडर: सिकंदर रजा (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या
  • गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई छतर

 

अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और भारत बनाम जिम्बाब्वे के मैच में एक परफेक्ट फैंटसी इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप भारत के विराट कोहली को कप्तान और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को उपकप्तान बना सकते हैं।

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।

जिम्बाब्वे: क्रेग इर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स।

स्टैंडबाय: तनाका चिवंगा, इनोसेंट कैया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी, विक्टर न्याउची।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *