IND Vs SL: श्रीलंका को हराकर बोले कप्तान हार्दिक पांड्या- मैं टीम को मुश्किल में लाना चाहता हूं

IND Vs SL: श्रीलंका को हराकर बोले कप्तान हार्दिक पांड्या- मैं टीम को मुश्किल में लाना चाहता हूं

IND Vs SL: श्रीलंका को हराकर बोले कप्तान हार्दिक पांड्या- मैं टीम को मुश्किल में लाना चाहता हूं

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने 2 रन से जीत दर्ज कर ली. इस मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि वह टीम को मुश्किल परिस्थितियों में डालना चाहते हैं. पांड्या ने कहा कि हम इससे ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खुद को साबित करना सीख पाएंगे.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. भारत ने दीपक हुड्डा (41*) की बेहतरीन पारी की बदौलत मेहमान टीम के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा. इसके बाद टीम के युवा गेंदबाजों ने श्रीलंका के सामने चुनौती पेश की. अपना डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.

कप्तान पांड्या ने कहा, ‘मैं इस टीम को मुश्किल परिस्थितियों में डालना चाहता हूं ताकि हमें बड़े मैचों के लिए मदद मिल सके. हम द्विपक्षीय सीरीज में बेहतर करते हैं. लेकिन अब हम इसी अंदाज में खुद को चुनौती देंगे.’

पांड्या के इस बयान से साफ है कि टीम इंडिया के जेहन में हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली हार ताजा है और वह अब उससे निपटने की तैयारी में जुट गई है. उन्होंने कहा कि सभी युवा खिलाड़ियों ने हमें मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला.

उन्होंने डेब्यू कर रहे शिवम मावी की बॉलिंग पर बात करते हुए कहा कि मैंने उन्हें आईपीएल में बॉलिंग करते हुए देखा है और मैं उनकी क्षमताएं जानता हूं. मैंने उन्हें यही कहा कि खुद पर भरोसा रखो और अगर रन पड़ते हैं तो उसकी चिंता मत करो.

इस बीच हार्दिक ने मैच के दौरान आए क्रैम्प्स पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अब लोगों को डराने की मेरी आदत बन गई है लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं तो समझिए सब ठीक है. वह सिर्फ क्रैम्प्स था. बता दें हार्दिक फील्डिंग करते हुए तक तकलीफ में दिखे थे और वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे.

source – india.com

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *