IND vs PAK, Asia Cup: टीम इंडिया की हार के 6 प्रमुख कारण, अर्शदीप ने छोड़ा कैच तो हार्दिक और भुवी ने डुबोई लुटिया

IND vs PAK, Asia Cup: टीम इंडिया की हार के 6 प्रमुख कारण, अर्शदीप ने छोड़ा कैच तो हार्दिक और भुवी ने डुबोई लुटिया

IND vs PAK, Asia Cup: टीम इंडिया की हार के 6 प्रमुख कारण, अर्शदीप ने छोड़ा कैच तो हार्दिक और भुवी ने डुबोई लुटिया

HIGHLIGHTS

  • भारत ने पाकिस्तान को दिया था 182 रन का लक्ष्य
  • पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में जीता मुकाबला
  • टीम इंडिया को पांच विकेट से मिली हार

IND vs PAK, Asia Cup: भारतीय टीम एशिया कप 2022 में अपनी जीत की लय बरकरार रखने में नाकाम रही। सुपर 4 स्टेज के पहले मैच में उसे अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को इस मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त मिली। भारतीय टीम अधिकतर मौकों पर पाकिस्तान पर भारी पड़ी लेकिन उसकी तरफ से की गई कुछ गलतियां टीम को ले डुबी। आइए जानते हैं वे छह वजहें जिनकी वजह से रोहित सेना को निराशा हाथ लगी…

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फेल

  • भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने एक तेज तर्रार शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी की। हालांकि रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल भी चलते बने और उसके बाद देखते-देखते मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया। विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक पाया। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा ने मिलकर 38 गेंदों में सिर्फ 43 रन बनाए।

अर्शदीप सिंह का कैच छोड़ना पड़ा महंगा

  • टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई का 18वां ओवर किफायती रहा लेकिन अर्शदीप सिंह की एक गलती ने उसपर पानी फेर दिया। दरअसल पाकिस्तान को 18 गेंदों में 34 रन की दरकार थी और उसकी तरफ से आसिफ अली और खुशदील शाह नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर थे। भारत की तरफ से बिश्नोई ओवर लेकर आए और उन्होंने शुरू की दो गेंदों में तीन रन दिए। इसके बाद अगली ही गेंद पर आसिफ अली ने उन्हें उठाकर मारने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में शॉर्ट थर्ड के पास खड़े अर्शदीप सिंह के पास गई। अर्शदीप के लिए यह एकदम आसान कैच था, लेकिन वह उसे पकड़ने में नाकाम रहे। अगर यहां कैच पकड़ लिया जाता तो आसिफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में भुवनेश्वर को एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच को अपने पाले में कर लिया।

भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर

  • बिश्नोई ने 18वें ओवर में महज आठ रन दिए जिसके बाद पाकिस्तान को 12 गेंदों में 26 रन की जरूरत थी। भारत की तरफ से सबसे अनुभवी और डेथ स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए। लेकिन भुवी इस ओवर में लाईन-लेंथ पर काबू नहीं रख पाए और 19 रन लुटा दिए, जिसने भारत की मुट्ठी से मैच को दूर कर दिया।

हार्दिक बतौर ऑलराउंडर फेल

  • हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर इस मैच में पूरी तरह से फेल रहे। वह न तो रन बना पाए और नाहीं विकेट निकाल पाए। हार्दिक बल्लेबाजी में दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने सबसे ज्यादा रन खर्चे। उन्होंने अपने चार ओवर में एक विकेट लिए लेकिन 44 रन लुटा दिए।

Hardik Pandya, Asia Cup: हार्दिक पांड्या एक हफ्ते में ही हो गए फेल, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में रहे फ्लॉप

चहल का निकला दम

  • टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भारतीय स्पिन आक्रमण की अगुआई कर रहे थे। उनसे टीम को किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट की भी उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। चहल ने चार ओवर में एक विकेट लिए जबकि 43 रन लुटा दिए और हार्दिक के बाद दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

विराट कोहली आखिरी ओवर में फेल

  • विराट कोहली मैच में लय में नजर आए। उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। विराट की 60 रन की पारी की मदद से ही भारत 181 के स्कोर तक पहुंच पाया। लेकिन आखिरी ओवर में विराट ने निराश किया। वह हारिस रऊफ के इस ओवर में रन बनाने के लिए जूझते रहे। वह इस ओवर की चार गेंदों पर सिर्फ एक रन ही बना पाए और रन आउट हो गए। अगर आखिरी दो गेंदों में रवि बिश्नोई के बल्ले से दो चौके नहीं आए होते तो टीम का स्कोर 173 ही रह जाता।

source – ndtv

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *