IND Vs NZ: ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- T20Is में तो ओपनिंग करना ही पसंद करूंगा

IND Vs NZ: ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- T20Is में तो ओपनिंग करना ही पसंद करूंगा

IND Vs NZ: ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- T20Is में तो ओपनिंग करना ही पसंद करूंगा

व्हाइट बॉल क्रिकेट में जहां एक तरफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार फ्लॉप हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन (Sanju Samson) हर बार मौका मिलने पर एक नई छाप छोड़ रहे हैं. इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट संजू को मौके नहीं दे रही है. सैमसन को एक बार फिर तीसरे वनडे के लिए भी प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया है और उनकी जगह पंत को ही मौका दिया गया है. इस बीच, पंत ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

पंत ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले से पूर्व होस्ट ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए कहा, ” इस दौरे पर छाते की बहुत ज़रूरत पड़ी है. लगा नहीं था कि ऐसा होगा लेकिन मैच वाले दिन ही बारिश आ रही है. मैंने अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाज़ी की है लेकिन टी20 में मैं ओपन करना पसंद करूंगा.”

दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज- संजू और पंत एक साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. भारतीय टीम टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. संजू को टी20 सीरीज में एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. संजू को केवल पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था.

उन्होंने आगे कहा, ”वनडे में नंबर 4 या 5 और टेस्ट में तो मैं खेल ही रहा हूं. वनडे में मेरा रिकॉर्ड खराब नहीं रहा है और रिकॉर्ड केवल एक नंबर है. मैं अभी 25 साल का हूं और मेरे पास बहुत समय है. (आराम के बारे में पूछे जाने पर) यहां कोई आराम नहीं है. मैं यहां से सीधा बांग्लादेश जा रहा हूं जहां मैच होंगे.”

जिनमें 8 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है. वहीं सैमसन ने पंत की अपेक्षा काफी कम मैच खेले हैं. उन्होंने कुल 27 मैच खेलकर 626 रन अपने नाम किए हैं. वनडे क्रिकेट में वह 66 की औसत रन बना रहे हैं.

source – india.com

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *