IND vs ENG मैच में जीत के बाद कोच गंभीर ने कप्तान गिल को गले लगाकर चूमा, देखें Video

IND vs ENG: भारत और इंग्लांड के बीच चल रही पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब खत्म हो गई है. इस टेस्ट सीरीज का परिणाम 2-2 से सीरीज की बराबरी पर खत्म हुआ. ओवल के मैदान पर खेले गए निर्मायक मैच को भारत ने 6 रन से जीतकर अपने नाम किया. इस रोमांचक मैच में फैंस की सांसे कई बार थमी और कई बार दिल की धड़कनों के बढ़ने से कुछ फैंस के चेहरे खिले तो कुछ के चेहरों पर मायूसी झा गई. लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसे वाक्या भी हुए जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया.

IND vs ENG: कोच गंभीर की खुशी

ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज बराबर कर ली, जिससे ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल छा गया. मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी खुशी छिपा नहीं पाए और उन्हें खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को गले लगाते हुए देखा गया. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद गंभीर पर काफी दबाव था. ऐसे में इंग्लैंड दौरा उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया था. शुभमन गिल की कप्तानी और गंभीर की कोचिंग में इस जीत ने टीम को राहत दी और यह उनके लिए एक यादगार लम्हा बन गया.

गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल को गले लगाया

इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक भावनात्मक पल ने सभी का ध्यान खींचा, जब मुख्य कोच गौतम गंभीर और युवा कप्तान शुभमन गिल एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए. गंभीर ने गिल के सिर पर हाथ फेरा और गिल ने उन्हें भावुक होकर गले लगाया. यह पल कैमरों में कैद हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मैदान पर मिली इस शानदार जीत ने सिर्फ स्कोरबोर्ड पर फर्क नहीं डाला, बल्कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच गहरे जुड़ाव और जज्बे को भी सामने लाया. गंभीर, जो गिल के शुरुआती मेंटर रहे हैं, उनके बीच का यह पल सिर्फ एक खिलाड़ी और कोच के रिश्ते को नहीं, बल्कि क्रिकेट में भावना और परंपरा की गहराई को दर्शाता है. यह जीत सिर्फ रन और विकेट की नहीं, बल्कि टीम भावना और जुनून की भी थी.

सिराज और कृष्णा की धमाकेदार गेंदबाजी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच का अंतिम दिन रोमांच और जुनून से भरा रहा. सिर्फ 6 रनों से मिली भारत की यह जीत टेस्ट इतिहास की सबसे कम अंतर वाली जीतों में से एक बन गई. अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और उसके पास चार विकेट बचे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाजी ने मुकाबले को पलट कर रख दिया.

मैच के पहले ही सेशन में सिराज ने जेमी स्मिथ को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद जेमी ओवरटन एक अंदर आती तेज गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इंग्लैंड का रिव्यू भी नाकाम रहा. प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को तेज रफ्तार से फेंकी गई यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया, जिससे इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा. उस समय इंग्लिश टीम को 20 रन की दरकार थी.

आखिरी विकेट और इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए कंधे की चोट के बावजूद क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे और एक छोर पर डटे रहे. गस एटकिंसन ने छक्का जड़कर मैच को रोमांचक मोड़ दिया और स्ट्राइक खुद पर रखने की कोशिश की. लेकिन सिराज ने एक शानदार यॉर्कर डालकर एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर दिया और भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी. सिराज ने मैच में 104 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 126 रन पर 4 विकेट चटकाए.

ये भी पढे…

IND vs ENG: सचिन से लेकर भज्जी तक, इंग्लैंड में गिल की युवा बिग्रेड की जीत पर भारतीय लीजेड्स ने दी प्रतिक्रिया

IND vs ENG ओवल में लगा सिराज का अनोखा शतक, कपिल देव और कुंबले इस क्लब में हुए शामिल

Watch: क्रिकेट की जीत, IND vs ENG मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा जिसने जीता फैंस का दिल, ब्रूक ने सिराज तारीफ की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *