IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताई जो रूट के साथ ऑन-फील्ड बहस की वजह

IND vs ENG Prasidh Krishna verbal spat with Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच में भी विवादों की एंट्री हो गई है. मैच के दूसरे दिन भारत इंग्लैंड को किसी तरह जल्द से जल्द आउट करना चाहता था, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज अपनी कंडीशंस में अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे दिन के अंत में भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के जो रूट के साथ हुई ऑन-फील्ड बहस हो गई. इस पर अंपायर को भी मामले को शांत कराते हुए देखा गया. हालांकि यह बहस क्यों हुई, इस पर कृष्णा ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद बात की. उन्होंने इसको हल्के अंदाज में लेते हुए कहा कि यह सिर्फ अच्छा मजाक था. 

इस मुकाबले में कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 247 रन पर समेट दिया और उनकी बढ़त को सिर्फ 23 रनों तक सीमित रखा. दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कृष्णा ने कहा, , “ये छोटी सी बात थी, सिर्फ प्रतिस्पर्धी माहौल… अच्छा मज़ाक था. हम मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं.”

कृष्णा ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी और टीम में अपनी भूमिका पर भी बात की. उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह खेलें या न खेलें… हमें पता है कि हमें अपनी भूमिकाएँ निभानी हैं. मुझे यहां इसलिए चुना गया है क्योंकि मैं यह काम कर सकता हूँ. मैच न खेलना कभी-कभी मुझे वापस सोचने और सुधार करने का मौका देता है. मैं यहां टीम के लिए काम करने आया हूँ. मेरे लिए यह प्रक्रिया है, सिर्फ प्रदर्शन नहीं.”

टीम में वापसी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने 4/62 के शानदार आंकड़े के साथ इंग्लैंड को 247 पर ढेर कर दिया. इससे पहले मेजबान टीम 129/1 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन मोहम्मद सिराज (4/86) ने भी अहम योगदान देते हुए भारत को मैच पर पकड़ बनाने में मदद की. इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत की, जब जैक क्रॉली (64) और बेन डकेट (43) ने महज 13 ओवर में 92 रन जोड़ दिए थे. लेकिन जैसे ही आकाश दीप ने डकेट को आउट किया, मैच का रुख बदल गया. 

रूट को सिराज ने 29 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया, जबकि कृष्णा ने अपने शानदार स्पेल में क्रॉली, जेमी स्मिथ और ओवरटन को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजा. हैरी ब्रूक की तेजतर्रार 53 रनों की पारी का अंत भी सिराज ने बोल्ड करके किया और इंग्लैंड की पारी समेट दी. चोटिल क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. वहीं भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 75/2 रन बनाए. इसके साथ ही दिन का खेल भारत ने 52 रनों की बढ़त के साथ समाप्त किया. यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद थे. भारत को यह मैच जीतना जरूरी है ताकि सीरीज 2-2 से बराबर हो सके.

ये भी पढ़ें:-

‘मुझे आश्चर्य है…’, बुमराह को रिलीज करने के BCCI के फैसले ने अश्विन को चौंकाया

NZ vs ZIM: जिम्बाब्वे पस्त, न्यूजीलैंड ने तीन दिन में निपटाया टेस्ट मैच सीरीज में ली बढ़त

जो रूट ने रचा इतिहास, IND vs ENG मैच में ब्रैडमैन के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *