IND Vs ENG: आज एडिलेड में बारिश जैसा है माहौल, क्या हो पाएगा मैच? देखें Weather Forecast
IND Vs ENG: आज एडिलेड में बारिश जैसा है माहौल, क्या हो पाएगा मैच? देखें Weather Forecast
IND vs ENG Weather Forecast : भारत और इंग्लैंड के बीच आज एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. फैन्स फाइनल में भारत और पाकिस्तान की जंग देखना चाहते हैं. ऐसा तभी संभव है जब आज के मैच में रोहित शर्मा की टीम जोस बटलर एंड कंपनी पर जीत दर्ज करे. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक दिन पहले विराट कोहली एडिलेड में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल जरूर हो गए थे लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने फिर प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. ऐसे में आज भारत अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरने वाला है. दूसरी तरफ अभी यह तय नहीं है कि इंग्लैंड की टीम ने आज तेज गेंदबाज मार्क वुड और सलामी बल्लेबाज डेविड मलान की वापसी हो पाएगी या नहीं. कप्तान एक दिन पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. मैच से ठीक पहले उनकी चोट का सही आकलन किया जाएगा.
एडिलेड में कैसा है आज का मौसम ?
लोकल समय के अनुसान एडिलेड में शाम सात बजे से भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना है. मौसम विभाग की मानें तो आज वहां बारिश हो सकती है. हालांकि साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि बारिश सुबह के वक्त होगी. शाम को मैच के वक्त खराब मौसम के चलते रुकावट आने की संभावना कम है. ऐसे में फैन्स को एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है. आसमान में दिन भर बादल जरूर छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 20 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here