IND Va NZ: कीवी टीम को झटका- आखिरी टी20 इंटरनेशनल में नहीं खेलेंगे कप्तान केन विलियमसन, यह है वजह
IND Va NZ: कीवी टीम को झटका- आखिरी टी20 इंटरनेशनल में नहीं खेलेंगे कप्तान केन विलियमसन, यह है वजह
अपने सीनियर खिलाड़ियों के बगैर न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इर्द-गिर्द फिट होती दिख रही है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर अपने घर लौटी कीवी टीम अभी भी पटरी पर नहीं दिख रही है. भारत के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उसे 65 रन से हार का सामना करना पड़ा, जहां सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन शतक जमाकर भारत को विशाल स्कोर की ओर पहुंचाया था.
कीवी टीम की ओर से यहां कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 61 रन की पारी खेली थी. वह अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन कीवी टीम को तीसरे और आखिरी मैच में अपने कप्तान का साथ नहीं मिल पाएगा.
तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था, जबकि दूसरा मैच में भारत ने अपने नाम कर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा. मेजबान टीम के पास अब सीरीज बराबर करने का मौका होगा. लेकिन कप्तान केन विलियमसन का न खेलना मेजबान टीम के लिए झटका है.
विलियमसन की गैर-मौजूदगी में टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे और उनकी जगह मार्क चैपमैन को बुलाया गया है. दरअसल विलियमसन मेडिकल कारणों से यह मैच नहीं खेल पाएंगे. मंगलवार को उनकी पूर्व-निर्धारित मेडिकल अपॉइंटमेंट है, जिसे वह टाल नहीं सकते हैं.
न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘केन काफी समय से इसे बुक करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वह हमारे शेड्यूल में फिट नहीं आ रहे थे. हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है. विलियमसन हमसे ऑकलैंड में मिलेंगे.’
स्टीड ने यह भी साफ किया कि इस मेडिकल अपॉइंटमेंट का विलियमसन की कोहनी से कुछ लेना-देना नहीं है. विलियमसन कुछ वक्त से अपनी कोहनी में चोट से जूझ रहे हैं. स्टीड ने चैपमैन की वापसी पर भी टिप्पणी की. चैपमैन में कीवी टीम के टी20 वर्ल्ड कप और उससे पहले खेली गई टी20 इंटरनैशनल सीरीज का हिस्सा थे. स्टीड ने कहा, ‘वह क्वॉलिटी प्लेयर हैं जो बल्लेबाजी क्रम में अच्छी विविधता लेकर आते हैं.’
विलियमसन शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज में वापसी करेंगे. सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा.
source – india.com
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here