Imran Khan : जेल में इमरान खान की जान को खतरा, रक्षा मंत्री ने कहा– ड्रोन कहीं भी गिर सकता है

Imran Khan : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. जब रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि भारतीय ड्रोन हर जगह गिर रहे हैं. इमरान खान अदियाला में कैद हैं, उनकी जान को खतरा हो सकता है. इसपर उन्होंने जवाब दिया कि ड्रोन कहीं भी गिर सकता है. रक्षा मंत्री से जब सवाल किया गया कि क्या उनको बंकर में ले जाया जाएगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जेल खुद एक बंकर होता है. देखें वीडियो.

PTI Khyber Pakhtunkhwa @PTIKPOfficial से यह वीडियो जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ  का बयान देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और सबसे बड़े जननेता के प्रति इस सरकार की गंभीरता की कमी को दर्शाता है. यह कबूलनामा सरकार की दुर्भावना को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

image 45
Imran khan : जेल में इमरान खान की जान को खतरा, रक्षा मंत्री ने कहा– ड्रोन कहीं भी गिर सकता है 2

The post Imran Khan : जेल में इमरान खान की जान को खतरा, रक्षा मंत्री ने कहा– ड्रोन कहीं भी गिर सकता है appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *