how to reduce cooler humidity in monsoon with this 5 rupees hack get ac like cooling- बारिश में कूलर की हवा देती है चिपचिपा पसीना? सिर्फ 5 रुपये की इस चीज़ से मिलने लगेगी AC वाली ठंडक
Last Updated:
Monsoon Tips: अगर आपके घर पर कूलर है तो बारिश के मौसम में यकीनन चिपचिपाहट का एहसास होता होगा. ऐसे में हम आपको 5 रुपये के एक जुगाड़ के बारे में बता रहे हैं जिससे ठंडक मिलेगी.

कूलर की हवा से नमी को कम करने के तरीके.
ऐसे में अगर आप कुछ आसान और सस्ते उपाय अपनाएं, तो यही कूलर आपको एसी जैसा ठंडी और आरामदायक हवा दे सकता है. यहां हम आपको ऐसे तीन घरेलू टिप्स बता रहे हैं जो मानसून में कमरे की नमी को कम करके कूलर की ठंडक को डबल कर देंगे. इनमें से एक उपाय तो ऐसा है जिसके लिए आपको सिर्फ 5 रुपये खर्च करने होंगे.
पंखा और कूलर साथ चलाने से होता है फायदा- अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर कूलर चला रहे हैं, तो पंखा बंद कर देना चाहिए. लेकिन असल में मानसून के दौरान दोनों को एक साथ चलाना ज्यादा असरदार होता है. अगर आप कूलर के साथ में पंखा चलाएं, तो वो हवा को बाहर की ओर धकेलता है और कमरे का की हवा की चिपचिपेपन को कम कर देता है.
साथ ही अगर आपके कमरे में एग्जॉस्ट फैन है तो उसे भी चलाएं और खिड़की थोड़ी खोल दें, जिससे बाहर की ताज़ी हवा अंदर आए और नमी आसानी से बाहर निकल जाए. अगर नमी ज्यादा लग रही है, तो कूलर को बिना पानी के चलाएं. इससे हवा का सर्कुलेशन बना रहेगा और हवा ठंडी महसूस होगी.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें