How To: पुराना स्मार्टफोन स्लो हो गया है? टेंशन न लें, यह काम कर देंगे तो चलेगा रॉकेट से भी तेज

Smartphone Speed Up Trick : आज के समय में आपका स्मार्टफोन आपका सबसे अच्छा दोस्त है. जितना समय आप अपने फोन के साथ बिताते हैं, उतना शायद ही किसी और के साथ बिताते हों. स्मार्टफोन आपके लिए क्या-कुछ नहीं करता! लेकिन जब यह स्लो पड़ जाए, तो आफत आ जाती है. स्टोरेज भरने से भी कई बार फोन स्लो हो जाता है. अगर आप भी फोन स्टोरेज की समस्या से परेशान हैं, तो हम आपको बताते हैं फोन की स्टोरेज को खाली करने का एक आसान तरीका. आपको बस उन ऐप्स का पता करना है जो आपके फोन में ज्यादा जगह घेर रही हैं. हम आपको इसका तरीका बताते हैं-

iPhone में ऐसे ढूंढ़ें और हटाएं फालतू ऐप्स

आपके स्मार्टफोन में कौन-सा ऐप कितना जगह लेता है, इसका पता आप अपने iPhone या Android स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर लगा सकते हैं. आईफोन पर सबसे ज्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल करनेवाले ऐप्स का पता लगाने के लिए अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं. इसके बाद जेनरल सेक्शन पर टैप करना है. अब आईफोन स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद ऐप्स लिस्ट पर जाना है. यहां आपके सामने ऐसे ऐप्स दिखाई देंगे, जो सबसे ज्यादा स्पेस घेर रहे हैं. अब जो ऐप्स काम के नहीं हैं, उन्हें डिलीट कर दें.

Android में ऐसे ढूंढ़ें और हटाएं फालतू ऐप्स

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल करनेवाले ऐप्स का पता लगाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप पर जाना है. इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर टैप करना है. अब यहां मैनेज ऐप्स एंड डिवाइस पर क्लिक करना है. यहां आपको ऐप्स दिखाई देंगे, जो साइज के आधार पर लिस्टेड होंगे. इसके साथ ही, आप उन ऐप्स को भी चेक कर सकते हैं जो सबसे ज्यादा स्पेस इस्तेमाल कर रहे हैं. ज्यादा जरूरी न हों, तो उन ऐप्स को डिलीट कर दें. इससे आपके फोन का स्पेस खाली हो जाएगा. ध्यान रहे कि ऐप डिलीट करने से उसमें मौजूद आपका पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *