honor x9c price under 25000 rupees 108megapixel camera know full specifications- हल्का फुल्का है वजन, कीमत भी एकदम कम, वनप्लस के तगड़े मोबाइल को टक्कर देता है ये फोन

ऑनर ने भारत में अपना नया मिड-रेंज फोन Honor X9c लॉन्च कर दिया है. नया फोन कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 6,000mAh से भी पावरफुल बैटरी के साथ आता है. खास बात ये है कि कंपनी ने अपने इस फोन को 25,000 रुपये से कम दाम में पेश किया है, और कहा जा रहा है कि ये नया फोन आने वाले वनप्लस नॉर्ड CE5 को कड़ी टक्कर दे सकता है. फोन की सबसे खास बात इसका 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है. साथ ही अच्छी बात ये है कि ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर काम करता है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स और कब से है फोन की पहली सेल…

Honor X9c में 6.7 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 100% DCI-P3 कलर गमट सपोर्ट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी क्लियर विजिबिलिटी मिलती है. फोन के फ्रंट में स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास दिया गया है.

फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ Adreno 710 GPU मिलता है. इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो मल्टीटास्किंग में मदद करती है. ये डिवाइस Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है.

नए फोन Honor X9c में पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का Samsung HM6 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया जाता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

पावर के लिए इस फोन में 6,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. फोन 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है.

ये फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और हल्की पानी की छींटों से इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. फोन की मोटाई सिर्फ 7.98mm और वजन 189 ग्राम है, जिससे ये पतला और हल्का महसूस होता है.

कितनी है कीमत?
Honor X9c की भारत में कीमत ₹21,999 रखी गई है. ये फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है जो कि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के लिए है. हालांकि ऑफर के तहत इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने 14 जुलाई तक खास लॉन्च ऑफर रखा है. इसकी खरीद पर 1,250 का इंस्टेंट डिस्काउंट और 750 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत कम हो कर 19,999 रुपये हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *