Hero Motocorp से लेकर Honda तक हैरान, इस कंपनी ने सबको पीछे छोड़ा

Top 2-Wheeler : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में आने के बाद भारतीय उपभोक्ता ईवी और पेट्रोल से चलनेवाली गाड़ियों के बीच बंट गए हैं. ग्राहकों का अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ झुकाव होने लगा है, लेकिन पेट्रोल गाड़ियों के प्रति उनका मोह छूट नहीं रहा है. बीते महीने टू-व्हीलर्स की जबर्दस्त डिमांड रही है. जहां हीरो मोटोकॉर्प नंबर एक पायदान पर रही, वहीं दूसरे पायदान पर रही होंडा की बिक्री में गिरावट आयी. वहीं, एक कंपनी ऐसी भी रही जिसने 300% की बढ़त दर्ज की.

Hero Motorcorp Sales

हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2023 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 यूनिट रही. कंपनी की थोक बिक्री एक साल पहले इसी अवधि में 4,86,704 यूनिट थी. हालांकि, इस अवधि में निर्यात घटकर 11,165 यूनिट रह गया, जो एक साल पहले 20,238 यूनिट था.

Honda Motorcycle Scooter Sales

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की कुल बिक्री मई 2023 में सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत घटकर 3,29,393 यूनिट रही. कंपनी की बिक्री मई 2022 में 3,52,893 यूनिट थी. कंपनी का निर्यात घटकर 18,249 यूनिट रह गया.

TVS Motor Sales

टीवीएस मोटर्स ने मई महीने में घरेलू बाजार में ईयर-ऑन-ईयर बेसिस पर 32% की ग्रोथ हासिल की और कुल 3,30,609 यूनिट्स बेचे. कंपनी ने दोपहिया वाहनों में कुल 2,87,058 यूनिट्स और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में 17,953 यूनिट्स बेचे.

Ola Electric Sales

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक के लिए मई महीना अच्छा रहा. कंपनी ने इस महीने में 35 हजार से ज्यादा यूनिट्स बेचे. इस दौरान, इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 30% रही. यही नहीं, कंपनी ने सालाना दर पर 300% की बढ़त दर्ज की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *