google unlocks veo 3 video ai for free users this weekend- Google का सरप्राइज! इस वीकेंड बिना पैसे दिए बनाइए AI वीडियो, जानें Veo 3 का यूज कैसे करें

Last Updated:

गूगल ने अपने लेटेस्ट Veo 3 वीडियो एआई टबल को इस वीकेंड सभी के लिए खोल दिया है. अब बिना पैसे खर्च किए आप खुद के आइडिया से 8 सेकंड तक के एआई वीडियो बना सकते हैं. यह मौका सिर्फ सोमवार सुबह 10:30 बजे तक ही उपलब्ध र…और पढ़ें

gogole-serarch-btn
Google का सरप्राइज! इस वीकेंड फ्री में बनाइए AI वीडियो, Veo 3 का यूज कैसे करें
नई दिल्ली. दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने अपने लेटेस्ट Veo 3 वीडियो एआई मॉडल को पहली बार यूजर्स के लिए फ्री में खोल दिया है. हालांकि यह मौका सिर्फ इस वीकेंड तक ही रहेगा. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐलान किया है कि Google Veo 3 इस वीकेंड हर यूजर के लिए फ्री रहेगा.

Veo 3 को गूगल ने मई 2025 में I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया था. अब तक यह सिर्फ पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके जरिए बनाए गए लाइफ-लाइक वीडियो खूब वायरल हो रहे थे. गूगल ने बताया कि यह फीचर Gemini ऐप के जरिए भारत में सोमवार सुबह 10:30 बजे तक फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने फ्री यूजर्स के लिए 3 फ्री वीडियो जनरेशन की लिमिट रखी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *