Google Pixel 8 Pro पर आया 25000 से ज्यादा डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर लगाकर 45000 से कम में खरीदें – Google Pixel 8 Pro price drop on flipkart buy it under 45000 know how in hindi -HIndi news, tech news
Last Updated:
Google Pixel 8 Pro की कीमत बहुत ज्यादा गिर गई है. फोन पर 25000 से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफर मिल रहा है और एक्सचेंज ऑफर लगाकर आप इस फोन 45000 से कम दाम में खरीद सकते हैं.

Google Pixel 8 Pro पर आया जोरदार ऑफर
हाइलाइट्स
- Google Pixel 8 Pro पर 25000 से ज्यादा की छूट मिल रही है.
- एक्सचेंज ऑफर लगाकर फोन 45000 से कम में खरीद सकते हैं.
- Flipkart पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली. अगर आप लंबे समय से Google Pixel 8 Pro को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन इसकी कीमत के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो अब समझ लें कि आपकी ख्वाहिश पूरी होने वाली है. दरअसल इसकी कीमत में Flipkart पर भारी कटौती की गई है, जिससे इस फ्लैगशिप फोन को कम कीमत पर खरीदने का यह एक बेहतरीन मौका है. अगर आप सही डील का इंतजार कर रहे हैं, तो ये छूट अपग्रेड करने का एक बेहतरीन मौका हो सकता है. कीमत में कटौती के साथ-साथ, फ्लिपकार्ट बैंक ऑफर भी दे रहा है.
इसके अलावा आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर लगाकर आप इस फोन को 45000 रुपये से कम दाम में खरीद सकते हैं. अगर आप Pixel 8 Pro में दिलचस्पी रखते हैं, तो बहुत देर होने से पहले ही इसे खरीद लें. फ्लिपकार्ट पर मिल रही पूरी डील की पूरी जानकारी यहां देखें.
Google Pixel 8 Pro पर मिल रही डील
Google Pixel 8 Pro को भारत में 1,06,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल Flipkart इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 27,999 रुपये की सीधी छूट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत 79,999 रुपये हो गई है. साथ ही, आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये और State Bank of India क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1,750 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. इसके अलावा फोन पर 62200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप आपके पास iPhone 13 और इसे आप एक्सचेंज ऑफर में डालते हैं तो आपको Google Pixel 8 Pro फोन 45000 रुपये में मिल सकता है.
Google Pixel 8 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर
Google Pixel 8 Pro में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है. यह 1344 x 2992 पिक्सल के रिजोल्यूशन के साथ आता है और इसमें 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. फोटोग्राफी के लिए, Pixel 8 Pro में PDAF, OIS और मल्टी-जोन लेजर AF सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा है. इसके साथ ही, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP का टेलीफोटो सेंसर और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. आगे की तरफ, 10.5MP का सेल्फी शूटर है. हुड के नीचे, ये स्मार्टफोन Google के Tensor G3 चिपसेट पर चलता है. इसके अलावा, इसमें 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 23W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5050mAh की बैटरी है.