Google New Feature: गूगल सर्च में अब मिलेगा पर्सपेक्टिव्स फिल्टर, जानें क्या और आपके किस काम का है यह

Google Search Perspective Filter : गूगल अपने सभी सर्विसेज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई (AI) का सपोर्ट दे रहा है. कंपनी ने अपने कई ऐप्स को एआई के सपोर्ट से लैस कर चुकी है. कंपनी ने अब गूगल सर्च में भी एआई सपोर्ट देना शुरू किया है और पर्सपेक्टिव्स (Perspectives) नाम से एक नया फिल्टर जोड़ा है. इसका मतलब यह है कि अब अगर आप गूगल पर कोई भी ऐसी चीज सर्च करेंगे, जिसमें लोगों की राय की जरूरत पड़ेगी, तो आपको पर्सपेक्टिव्स नाम से एक फिल्टर टॉप में दिखेगा, जैसा फिलहाल इमेज (Image), वीडियो (Video), न्यूज (News) आदि के नाम से आता है. गूगल ने नया फिल्टर रोलआउट कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *