Gmail यूजर्स सावधान! स्कैमर्स आपके पासवर्ड चुराने के लिए Gemini का कर रहे हैं इस्तेमाल, जानिए कैसे
Last Updated:
अगर आप Gmail यूजर हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. स्कैमर्स अब Gemini नाम के टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि वे आपके पासवर्ड चुरा सकें. यह टूल आपके ईमेल अकाउंट को हैक करने के लिए डिजाइन किया गया है.

हाइलाइट्स
- Gemini टूल का उपयोग कर स्कैमर्स पासवर्ड चुरा रहे हैं.
- छिपे हुए प्रॉम्प्ट्स से Gemini को धोखा दिया जा रहा है.
- सतर्क रहें, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें.
गौरतलब है कि लगभग 1.8 बिलियन यूजर्स को इस स्कैम से बचाया गया है. आइए जानते हैं कि यह नया Google Gemini स्कैम कैसे काम करता है और आप इससे कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराधी HTML और CSS का उपयोग करके ईमेल में छिपे हुए प्रॉम्प्ट भेज रहे हैं, जो भरोसेमंद स्रोतों से आए हुए लगते हैं. ये छिपे हुए प्रॉम्प्ट जीरो फॉन्ट साइज और सफेद रंग में होते हैं ताकि यूजर्स को दिखाई न दें. जब यूजर ईमेल खोलता है और Gemini से इसे संक्षेप में बताने के लिए कहता है, तो AI टूल छिपे हुए प्रॉम्प्ट को निष्पादित करने के लिए धोखा दिया जाता है.
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ मार्को फिगुएरोआ ने बताया कि एक छिपा हुआ प्रॉम्प्ट Gemini को निर्देश देता है कि वह एक चेतावनी दिखाए जिसमें कहा जाता है कि प्राप्तकर्ता का Gmail अकाउंट कॉम्प्रोमाइज किया गया है. इसके बाद यूजर को एक धोखाधड़ी वाले कस्टमर सपोर्ट नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाता है, जिससे स्कैमर्स को संवेदनशील अकाउंट डिटेल्स तक सीधा पहुंच मिल जाती है.
कैसे बचें इस स्कैम से?
1. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें.
2. हमेशा URL को ध्यान से चेक करें. असली Gmail वेबसाइट का URL https://mail.google.com होता है.
3. अगर आपको कोई संदिग्ध ईमेल मिलता है, तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.
4. अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें.
5. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें ताकि आपका अकाउंट और भी सुरक्षित रहे. याद रखें, आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है. स्कैमर्स के जाल में फंसने से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें और इन टिप्स को फॉलो करें.