Ghibli एनिमेशन की जादुई दुनिया, कहां से आया और कौन है इसका असली मालिक?
Ghibli Art Animation Founder Net Worth:अगर आपने बचपन में ‘My Neighbor Totoro’ या ‘Spirited Away’ नहीं देखी, तो आप सही मायनों में बचपन से वंचित रह गए. Studio Ghibli वही जादुई दुनिया है जिसने हमें परी-कथाओं, उड़ते महल और अनोखे किरदारों से मिलवाया और इस जादू के पीछे हैं खुद हायाओ मियाज़ाकी (Hayao Miyazaki), एनीमेशन के बाप.
कितना माल कमाते हैं मियाज़ाकी बाबा?
अब भाई, बात पैसों की हो रही है तो कान खोल लो. हायाओ मियाज़ाकी की कुल संपत्ति 2025 में लगभग $50 मिलियन (यानी 400 करोड़ रुपये के आसपास) आंकी गई है. मतलब, आदमी मालामाल है और हो भी क्यों न? इनकी बनाई फिल्में जापान के सिनेमाघरों में तो झंडे गाड़ती ही हैं, ऊपर से इंटरनेशनल मार्केट में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं. ‘Spirited Away’ अकेले ही $275 मिलियन कूट चुकी है. और फिर DVD सेल्स, मर्चेंडाइज़, स्ट्रीमिंग डील्स – पैसा बरसता ही रहता है.
ChatGPT और AI ने मचाया बवाल
अब आते हैं असली मसाले पर.ChatGPT और AI का कहर. हाल ही में AI जनरेटेड Ghibli स्टाइल तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं. लोग अपने घर की फोटो तक Ghibli लुक में कन्वर्ट कर रहे हैं.
मगर रुको! हायाओ मियाज़ाकी साहब इस ट्रेंड से खफा हैं. बंदे ने पहले भी AI को “ज़िंदगी का अपमान” बताया था. बोले कि कंप्यूटर चाहे जितना भी तेज हो, वो इंसानी इमोशंस और क्रिएटिविटी की बराबरी नहीं कर सकता.
Studio Ghibli co-founder Hayao Miyazaki is currently trending on Twitter X for his reaction to seeing an AI-generated animation in 2016:
“I am utterly disgusted […] I strongly feel that this is an insult to life itself.”
pic.twitter.com/zpbvJ6i21n— ToonHive (@ToonHive) March 27, 2025
क्या AI एनीमेशन इंडस्ट्री को डुबो देगा?
देखो, बात सच भी है. जहाँ एनिमेटर हफ्तों में एक सीन तैयार करते हैं, वहाँ AI मिनटों में धड़ाधड़ क्रिएट कर रहा है. इससे पारंपरिक एनीमेशन को खतरा तो है ही. लेकिन Studio Ghibli जैसा जादू कोई मशीन पैदा नहीं कर सकती.
Also Read: 2027 तक टल सकता है वेतन संशोधन, लेकिन कर्मचारियों को मिलेगा 12 महीने का बकाया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.