GATE 2025 का रिजल्ट आज होगा जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
GATE Result 2025: IIT रुड़की आज जारी करेगा GATE 2025 परीक्षा का रिजल्ट, जानें कैसे चेक कर सकते हैं उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड.
GATE Result 2025: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट आज यानी 19 मार्च को कभी भी जारी किया जा सकता है. नतीजे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की द्वारा जारी किए जाएंगे. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर जारी किए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने लॉगिन का इस्तेमाल करके चेक कर सकते हैं.
परीक्षा 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी
इस साल IIT रुड़की द्वारा GATE 2025 परीक्षा 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. जिसमें 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा कुल 30 टेस्ट पेपर के लिए आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर-की 27 फरवरी को जारी की गई थी, जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों के पास 1 मार्च तक का समय था. इन आपत्तियों के बाद आज परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही कट-ऑफ भी जारी की जाएगी, जबकि स्कोरकार्ड 28 मार्च को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
GATE Result 2025: GATE 2025 स्कोर के आधार पर IIT में प्रवेश मिलेगा
भारत में कई प्रतिष्ठित संस्थान GATE 2025 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए GATE 2025 स्कोर को मान्यता देते हैं. इनमें IISc बैंगलोर, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपने इच्छित संस्थान और पाठ्यक्रम के लिए पात्रता मानदंड को ध्यान से जांचना चाहिए ताकि वे प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी तरह की समस्या से बच सकें.
उम्मीदवार यहां दिए हुए आधिकारिक लिंक के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं
GATE 2025 Result जारी होने के बाद ऐसे करें चेक
सबसे पहले गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
दूसरे चरण में होम पेज पर दिए गए GATE 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
चौथे चरण में रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले