Foldable iPhone launch timeline and price tipped know about it in hindi – फोल्डेबल आईफोन की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत आई सामने, एंड्रॉयड से सस्ता होगा या महंगा; जानिये – hindi news, tech news
Last Updated:
Apple के पहले फोल्डेबल iPhone के बारे में कहा जा रहा है कि ये साल 2026 के आखिर में या साल 2027 की शुरुआत में आ सकता है. इसकी कितनी कीमत हो सकती है, आइये जानते हैं.

फोल्डेबल आईफोन महंगा होगा या सस्ता, जानें
हाइलाइट्स
- Apple का फोल्डेबल iPhone 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है.
- फोल्डेबल iPhone की कीमत $2,000 (लगभग 1,74,000 रुपये) से शुरू हो सकती है.
- फोल्डेबल iPhone में 7.8 इंच का इनर और 5.5 इंच का आउटर डिस्प्ले हो सकता है.
नई दिल्ली. वैसे देखा जाए तो फोल्डेबल फोन कोई नई बात नहीं है. सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो और वीवो समेत कई एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्रांड पहले ही अपने फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर चुके हैं. अब तो कुछ कंपनियां ट्रिपल फोल्डेबल फोन पर काम कर रही हैं. जैसे कि हुवावे ने इनोवेटिव ट्रिपल फोल्डेबल फोन दिखाए हैं. वहीं, ओप्पो ने अपने अल्ट्रा-थिन फोल्डेबल के साथ बाकी के ब्रांड्स के लिए इस सेगमेंट को और अधिक कॉम्पेटेटिव बना दिया है. अगर आपको ऐसा लगता है कि फोल्डेबल फोन ज्यादा भारी हैं तो ओप्पो ने इस समस्या का भी समाधान दे दिया है.
लेकिन Apple अब भी इस मामले में पीछे चल रहा है. हालांकि अब फोल्डेबल iPhone के बारे में कुछ जानकारियां सामने आने लगी हैं. Apple के बारे में ये कहा जाता है कि वो नए प्रोडक्ट्स लाने में समय लेता है, लेकिन जब मार्केट में आ जाता है तो नए ट्रेंड सेट कर देता है. अगर आप आईफोन फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर ये है कि एनलिस्ट मिंग-ची कुओ ने ऐपल के आने वाले फोल्डेबल आईफोन के संभावित लॉन्च टाइमलाइन, लीक हुए फीचर्स, डिजाइन और अपेक्षित कीमत के बारे में कुछ हल्की फुल्की जानकारी दे दी है. आइये आप भी जानिये.
यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किया M4 MacBook Air, जानें M3 MacBook Air से कितना है अलग; कीमत में कितना अंतर
कब हो सकती है लॉन्चिंग
Apple के पहले फोल्डेबल आईफोन (first foldable iPhone) को साल 2026 के अंत में या साल 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि महीने और तारीख के बारे में अभी कोई अंदाजा लगाना संभव नहीं है.
कितनी हो सकती है कीमत
ऐपल का फोल्डेबल फोन (foldable iPhone) सस्ता तो नहीं होने वाला है. ऐपल अपने महंगे प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. इसकी शुरुआत $2,000 यानी करीब 1,74,000 रुपये से हो सकती है. हालांकि ये कीमत अगर अमेरिकी यूजर्स के लिए तो मान के चलें कि भारतीय फैंस को ऐपल का फोल्डेबल फोन इससे कहीं ज्यादा महंगा मिलेगा. Samsung के Galaxy Z Fold 6 फोन की कीमत 1,64,999 रुपये है, जो ज्यादातर लोगों को महंगा लगता है. लेकिन Apple जल्द ही इससे महंगा अपना पहला फोल्डेबल आईफोन ला सकता है.
कैसे होंगे फीचर्स
कुओ ने खुलासा किया है कि डिवाइस में बुक-स्टाइल डिजाइन होगा. इसमें 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले हो सकता है और 5.5 इंच का आउटर डिस्प्ले. Apple का पहला फोल्डेबल फोन बिना सिलवटों वाला होगा और इसकी मोटाई 9 से 9.5 मिमी हो सकती है. अनफोल्ड होने पर ये 4.5 मिमी जितना पतला हो सकता है.
New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 08:09 IST
फोल्डेबल iPhone की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत आई सामने